कांग्रेस ने काली पट्टी बांधकर किया नोटबंदी के खिलाफ प्रदर्शन

0

अलीराजपुर लाइव डेस्क-
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी अलीराजपुर द्वारा बसस्टेंड के पास समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं व आमजन मानस ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन कर काला दिवस मनाया गया। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा कार्यक्रम मे सबसे पहले पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद विधिवत धरना प्रदर्शन प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम मे सबसे पहले जिला कांग्रेस अध्यक्ष सरदार पटेल, कार्यवाहक महेश पटेल, नगरपालिका अध्यक्ष सेना पटेल, पूर्व मंत्री सुलोचना रावत ने नोटबंदी को देश के लिए अभिशाप बताया। इस दौरान खुर्शीद दीवान, कमरु अजनार, रमेश मेहता ने बताया कि मोदी सरकार के तुगलकी फरमान से नोदबंदी के कारण देश आराजकता का माहौल है। नोटबंदी से देश मे हाहाकार मच गया नोटबंदी से सैकड़ों लोग मारे गए।
माफियाओं के हौसले बुलंद-
सुलोचना रावत ने बताया कि जोबट चन्द्रशेखर आजाद नगर मे रेत माफियाओं के हौसले इतने बुलन्द है कि नगर के बीचोबीच भंडारण कर रहे है और गरीब आदिवासियों के ट्रैक्टर खनिज विभाग व फारेस्ट विभाग राजसात किये जाते और बीजेपी के नेताओ को आशिर्वाद दिया जाता है और नेताओ द्वरा बीच बजार में भंडारण किया जा रहा है और अपराध होते जा रहे है रेत प्रदेश के मुखिया इन रेत माफियाओं के ऊपर शिकंजा कसने कि बात कही जा रही है और दूसरी तरफ इन रेत के बड़े माफिया डंपर से भंडारण कर रहे है। स्थानीय पुलिस व माइनिंग व तहसील अधिकारीयों द्वारा खुलेआम इन्हें संरक्षण दिया जा रहा और शासन प्रशासन भी सुप्त अवस्था में है। जिलेभर मे हर तरफ माफिया सट्टा माफिया, शराब माफिया आम शासन प्रशासन के नाक के नीचे से उत्खनन किया जा रहा। क्षेत्रीय विधायक चुप्पी साधे है। नोटबंदी के बारे मे विस्तार से आम जनता को बताया कि किस प्रकार मोदी सरकार ने आम जनता से उनकी दो वक्त रोटी और रोजगार भी छीन ली है, जिसके कारण देश की जनता प्रभावित हुई और देश की विकास दर इतनी नीचे गिरा दिया देश 20 साल पीछे धकेलने का काम बीजेपी सरकार ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.