कांग्रेस नेता महेश पटेल का आरोप – जिला प्रशासन की उदासीनता से बिना परमिट शराब का अवैध परिवहन- भंडारण जारी

0

पियुष चन्देल अलीराजपुर

पिछले दिनो अलीराजपुर ज़िला कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष महेश पटेल ने ग्राम छकतला व कट्ठीवाड़ा की सरकारी शराब की दुकान और गोदाम में करीब 4000 से अधिक पेटी अवैध शराब का भंडारण होने की शिकायत जिला कलेक्टर को की थी। उक्त शिकायत में उन्होंने बताया था, कि आबकारी सहायक आयुक्त ओर शराब ठेकेदार की मिलीभगत से जिले में बडे पैमाने पर अवैध शराब का कारोबार चल रहा है। सरकारी दुकानों पर अवैध शराब की बिक्री हो रही है, और जिले सहित सीमावर्ती गुजरात मे परिवहन हो रहा है, लेकिन आबकारी विभाग कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है। महेश पटेल ने आरोप लगाया है, कि छकतला और कट्ठीवाड़ा शराब दुकानों पर अवैध शराब की पेटियां रखे होने की शिकायत 3 जुलाई 2018 को कलेक्टर और संभागीय आयुक्त को की गई थी, और कार्यवाही की मांग की गई थी, परन्तु शराब कारोबारियों से अधिकारियों की सेटिंग होने के कारण आबकारी विभाग की कोई भी टीम छापेमारी के लिए नही पहुँची। उक्त शिकायत सुबह 11 बजे की गई थी, किंतु शाम तक कोई नही पहुँचा और रात में जिला प्रशासन और आबकारी आयुक्त की शह पर ठेकेदारों ने दुकान और गोदाम से अवैध शराब की पेटियों का जखीरा ताबड़तोड़ उठवा लिया।
साथ ही पटेल ने ये भी आरोप लगाया है, कि जिला प्रशासन के नाम की कोई चीज बची ही नही है, और पूरे जिले में जंगलराज चल रहा है, अन्य विभागों के जिला अधिकारियों के साथ जिले के मुखिया कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा भी भ्रष्टाचार के दलदल में फंस गए है। पटेल ने बताया कि जिला कांग्रेस कमेटी इस मामले की उच्च स्तरीय जांच करवायेगी तथा जिले में इसका तगड़ा विरोध प्रदर्शन करेंगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.