कांग्रेस की कलावती भूरिया व निर्दलीय प्रत्याशी विशाल रावत ने रैली निकाल किया मतदाताओं से जनसंपर्क

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

आम्बुआ (आलीराजपुर) वर्तमान में चल रहे विधानसभा चुनाव के घमासान के अंतिम चरण में प्रत्याशी घर-घर जनसंपर्क के तहत आज विधानसभा जोबट कांग्रेस प्रत्याशी सुश्री कलावती भूरिया एवं निर्दलीय प्रत्याशी विशाल रावत ने आम्बुआ एवं समीप ग्राम बोरझाड़ में मतदाताओं से घर घर जाकर जनसंपर्क किया । विधानसभा चुनाव 2018 के चुनाव प्रचार अब अंतिम चरण में पहुंच रहा है । 26-11-18 और शोर शराबा बंद हो जाएगा इसके पूर्व मतदाताओं को अपनी ओर रिझाने के लिए राष्ट्रीय पार्टियों के साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी जी जान लगा रहे हैं। इसी कड़ी में आज  विधानसभा क्षेत्र जोबट में कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार कलावती भूरिया ने अपने हजारों समर्थकों के साथ ढोल मांदर के ताल पर आंबुआ तथा समीप ग्राम बोरझाड़ में जनसंपर्क किया तथा मतदाताओं से आशीर्वाद मांगा। दोपहर 3:30 बजे कांग्रेस से बागी और निर्दलीय प्रत्याशीविशाल रावत भी हजारों की संख्या में समर्थकों के साथ अपने चुनाव चिन्ह के साथ आम्बुआ कस्बे में जनसंपर्क के लिए निकले बस स्टैंड से होकर इंदिरा आवास तक जनसंपर्क रेली के रूप में पुनः बस स्टैंड स्थित कार्यालय तक जाकर रैली का समापन किया। दोनों ही चुनावी रैलियों में मजेदार यह रहा कि अधिकांश लोग वे थे जो सुबह कांग्रेस की रैली में भी थे तथा बाद में निर्दलीय प्रत्याशी के साथ भी थे दोनों ही प्रत्याशी भीड़ देखकर गदगद भले ही हो रहे हैं। मगर यह भीड़ किसके पक्ष में मतदान करेगी या करायेगी । यह 11 दिसंबर को ही पता चल सकेगा अभी ऐसी भीड़ मतदाताओं का जनसंपर्क के समय मुस्कुरा कर सभी को कुछ न कहना एक बड़े बदलाव की ओर इशारा अवश्य करता नजर आ रहा है जिसे सभी प्रत्याशी समझ रहे हैं । मगर कार्य कर्ता है कि मानने को तैयार नहीं है कि ऊंट किस करवट बैठेगा अब लोगों का भाजपा प्रत्याशी के जनसंपर्क की भीड़ पर टिकी है। देखे कि उनके जनसंपर्क की भीड़ में भी वहीं कुछ लोग हिस्सा बनते हैं जो उपरोक्त दोनों प्रत्याशियों की रैली में शोभा बढ़ा रहे थे या नए लोग भीड़ का हिस्सा बनते हैं।  देर शाम को भा.ज.पा प्रत्याशी माधोसिंह डावर की धर्मपत्नी निर्मला डावर ने महिला कार्यकर्ताओं के साथ आंबुआ कस्बे में श्री डावर के पक्ष में जनसंपर्क किया एवं जिताने की अपील की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.