कांग्रेस का लक्ष्य जिले में शौचालय निर्माण में हुए घोटालों की जांच व युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है : कलावती भूरिया

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

ग्रामीण क्षेत्र की अर्थव्यवस्था जीर्ण शीर्ण हो रही है रोजगार गारंटी में काम नहीं मिला है । कागजी कार्यवाही में हमारा गरीब आदिवासी उलझा हुआ है। युवा रोजगार न मिलने से परेशान है काम की तलाश में पलायन करना पड़ता है। विधानसभा क्षेत्र में कराए गए शौचालय निर्माण में भारी घपला बाजी की गई है हितग्राहियों को भुगतान नहीं हुआ है उसकी जांच कराई जाएगी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। उक्त विचार नवनिर्वाचित कांग्रेसी विधायक सुश्री कलावती भूरिया (जोबट) तथा श्री मुकेश पटेल ने अलीराजपुर वन विभाग के विश्राम गृह में आयोजित प्रेस वार्ता में व्यक्त किए श्री भूरिया ने कहा कि जिले में सड़कों की हालत खराब है। जिले के युवा बेरोजगार घूम रहे हैं । मेरी प्राथमिकता सड़क मार्ग बनाना तथा बेरोजगारी दूर करना है पूर्व शासन की गलत नीतियों को सुधार कर हम क्षेत्र का विकास करेंगे।

अलीराजपुर विधायक  मुकेश पटेल ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में प्राथमिकता के आधार पर कार्य करूंगा बिजली, पानी, सड़क, तथा रोजगार पर विशेष फोकस रहेगा दोनों विधायकों ने क्षेत्र के मतदाताओं तथा कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया तथा कहा कि हमारे समस्त मतदाता कार्यकर्ता स्वयं विधायक है।  हम तो उनकी सेवा सेवक बनकर करेंगे अलीराजपुर विधायक के अलावा कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष  महेश पटेल ने कहा कि क्षेत्र में शिक्षकों की कमी है तथा अधिकांश शिक्षकों की भरमार रोड साइट पर पड़ने वाले स्कूलों में है जबकि शिक्षकों की कमी के कारण जिले में कई स्कूल या तो बंद हो गए हैं या फिर नाम मात्र के लिए चल रहे हैं,  जिस कारण शिक्षा का स्तर गिरता जा रहा है । कांग्रेस की सत्ता में वापसी हुई है हमारा पूरा ध्यान अब शिक्षा की ओर होगा तथा जहां अधिक शिक्षक है तथा जो शिक्षक अन्य कार्य (ऑफिसों) में लगे हुए हैं उन्हें शिक्षा कार्यों में लगाया जाएगा। पार्टी ने एकजुटता के साथ चुनाव लड़ा और जीता भीतर घात करने वालों एवं बागियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है ,जो बचे हैं उन्हें बाहर का रास्ता अतिशीघ्र दिखाया जाएगा यह पूछे जाने पर कि बगावत कर पार्टी को नुकसान करने वाले वापस पार्टी में घुसने की फिराक में है तो जोबट विधायक  कलावती भूरिया का कहना था कि जिन लोगों ने चुनाव में परेशान किया, भीतर घात किया उन्हें वे किसी भी कीमत पर पार्टी में घुसने नहीं देंगे हमारे जांबाज तथा एकजुट होकर कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं का मनोबल नहीं गिराने देंगे पार्टी में वापस नहीं आने देंगे वाले बयान के बाद जोबट के वरिष्ठ कांग्रेसी तथा बागी का साथ देने वाले सज्जन वहां से चलते बने तथा बाद में कार्यक्रम स्थल पर दिखाई नहीं दिए। बागी तथा भीतर घातियों को बाहर रखने के फैसले पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने करतल ध्वनि के साथ समर्थन किया दोनों विधायकों का उपस्थित कार्यकर्ताओं ने पुष्प मालाओं से स्वागत किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.