कांग्रेस कार्यकर्ताओं का दीपावली मिलन समारोह में विधायक मुकेश पटेल-महेश पटेल ने जमकर दी ढोल पर थाप

0

पियुष चन्देल, अलीराजपुर
 
आलीराजपुर के सोंडवा विकासखंड के ग्राम धोरट में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का दीपावली मिलन समारोह संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्र के विधायक मुकेश पटेल थे एवं अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेश पटेल ने की।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुकेश पटेल एवं महेश पटेल ने उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीण जनों को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दी। साथ ही आगामी होने वाले ग्राम पंचायत,जनपद, जिला पंचायत, मंडी चुनाव की तैयारी करने एवं एकजुटता के साथ योग्य कांग्रेस उम्मीदवारों को जिताने की अपील की। आपने शासन द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। सोंडवा क्षेत्र में सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य के संबंध में होने जा रहे विकास मूलक कार्यों की बात बताई।कार्यक्रम को कांग्रेस नेता उसान भाई गरासिया, राजेंद्र टवली आदि ने भी संबोधित किया।  कार्यक्रम के पूर्व क्षेत्र के कांग्रेस नेता झमराला भाई के नेतृत्व में उपस्थित अतिथियों का ढोल धमाके के साथ भव्य जुलूस निकाला गया और उनका पुष्पहारों के साथ गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। कार्यक्रम में अतिथि पटेल बन्धुओं ने ढोल भी बजाया। इस पर उपस्थित कांग्रेस नेता कार्यकर्ता और ग्रामीण जन जमकर थिरके।बाद में सभी ने स्नेहभोज में हिस्सा लिया। इस अवसर पर कांग्रेस नेता हरदास भाई, बापू पटेल, विक्रमसिंह भाटिया, चीतल पंवार, मीडिया प्रभारी रफीक कुरैशी, उत्तम कोठारी, तरुण मंडलोई, सुनील वाघेला, रमेश अवासिया, सुरेश भाई, सेवन सरपंच, रेमता भाई नाना भाई, राहुल भाई आदि सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और ग्रामीण जन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सुनील भयडिया एवं आभार झमराला भाई ने व्यक्त किया।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.