कहानी प्रतियोगिता में राज्य स्तर के लिए तीन विद्यार्थियों का चयन

0

अलीराजपुर लाइव के लिए खट्टाली से विजय मालवी की रिपोर्ट-
स्थानीय शा क मा वि की छात्रा खुशी नारायण वर्मा का राज्य स्तर पर विद्यार्थी वर्ग में चयन हुआ है मध्य प्रदेश शासन व राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा विभिन्न जिलों में विद्यार्थियों में शिक्षा के क्षेत्र में बौद्धिक विकास हेतु कहानी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है इस हेतु सर्वप्रथम प्रत्येक स्कूल से तीन छात्राओं का चयन किया गया, जिन्होंने ब्लॉक स्तर पर अपनी कहानी को प्रस्तुत किया जोबट ब्लाक स्तर पर 8 संकुलों के 48 विद्यार्थियों में से खट्टाली की एक नन्ही सी बालिका खुशी नारायण वर्मा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया और उनका चयन जिला स्तर पर हुआ। इस हेतु खुशी अपने शिक्षक व स्कूल के साहित्यिक प्रभारी प्रमोद शर्मा के मार्गदर्शन में जिला स्तर पर अपनी कहानी प्रस्तुति देने गई वहां पर भी बालिका ने अलीराजपुर जिले के छह विकासखंडो के लगभग 40 विद्यार्थियों में से चयनित होकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। छात्रा खुशी को कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी शहर जिला परियोजना संचालक जिला शिक्षा केंद्र अलीराजपुर द्वारा सिल्वर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को दो चरणों में किया गया। प्रथम चरण में कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती के चित्र पर पूजन व दीप प्रज्वलित कर अलीराजपुर विधायक नागर सिंह चौहान, भादू पचाया, मकु परवाल, नगरपालिका उपाध्यक्ष विक्रम सेन ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वही जिला शिक्षा केंद्र के डीपीसी के मार्गदर्शन द्वारा सहयोग गार्डन में आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया व एक से बढक़र एक कहानियां प्रस्तुत की। इस दौरान जिले के कुल 3 विद्यार्थियों ने अपनी कहानी को प्रस्तुत करते हुए राज्य स्तर पर अपनी प्रस्तुति देने हेतु भाग्य आजमाएंगे। खुशी नारायण वर्मा की इस उपलब्धि पर संपूर्ण जोबट विकास खंड शिक्षा जगत एवं खट्टाली में हर्ष का माहौल है ग्राम के गणमांय नागरिकों व पत्रकारों एवं संस्था के प्रधानाध्यापिका सुमन मोर्य, बीएल वाणी, संजय परवाल, सेकु सिंह गड़रिया, वायलेट वाल्टर, राजनी रावत, प्रियंका राठौड़, सुनीता कनेश व समस्त स्टाफ ने बधाई दी। कहानी प्रतियोगिता विद्यार्थी वर्ग व शिक्षक वर्ग हेतु आयोजित की गई थी जिसमें जिले के 3 शिक्षकों का भी राज्य स्तर पर चयन हुआ है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.