कहानी उत्सव कन्या माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने बाजी मारी

0

अलीराजपुर लाइव के लिए बड़ी खट्टाली विजय मालवी की रिपोर्ट-
राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के निर्देशानुसार विगत 8 अक्टूबर को हिंदी साहित्य के प्रसिद्ध कहानीकार मुंशी प्रेमजी की पुण्यतिथि पर जिला स्तरीय कहानी उत्सव प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक नागरसिंह चौहान व कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा द्वारा किया गया। विधायक चौहान ने कहा कि कहानी उत्सव प्रतियोगिता जिसे आयोजन जिले की प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर प्राप्त करते हैं। जिले के बच्चों में कई प्रतिभाएं हैं उन्हें निखारने की आवश्यकता है। अलीराजपुर के डाइट भवन में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा ने कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद व साहित्य का ज्ञान मिले। कहानी उत्सव के आयोजन का उद्देश्य भी बच्चों के मानसिक विकास में वृद्धि करना है। बच्चों को कहानी के माध्यम से कल्पना शक्ति का विकास होता है। कहानी को सुनना और पढऩा एक कला है। उन्होंने शिक्षक वर्ग को सुझाव देते हुए कहा कि शिक्षक ऐसे भाव पैदा करके कहानी बताएं जिससे वह रोचक लगे। कहानी की शैली व उसके उतार-चढ़ाव आदि के बारे में भी बच्चे को बताया जाए। इस अवसर पर नपा उपाध्यक्ष संतोष परवाल, दशरथ सिंह चंदेल व जिले के डीपीसी नवीन श्रीवास्तव आदि अधिकारी उपस्थित थे।
आफरीन प्रथम, खुशी तृतीय स्थान पर रही-
बाल फिल्म महोत्सव हैदराबाद (तेलंगाना)हेतु कमावि खट्टाली की छात्रा कुमारी खुशी वर्मा व गतवर्ष के सुमुक्त विजेता मेसू बामनिया का भी सम्मान किया गया व उन्हें भी मंच पर स्थान दिया गया। वर्षा 2017-18 हेतु आयोजित उक्त कहानी उत्सव कार्यक्रम में छह विकासखंडों की 19 छात्राओं व 20 शिक्षकों ने अपनी सहभागिता की। जिसमें कन्या माध्यमिक विद्यालय खट्टाली की छात्राओं ने एक बार फिर गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपना वर्चस्व कायम रखते हुए कु. आफरीन नासिर खान ने जिले में प्रथम स्थान व कु. खुशी बढ़ाने जिले में तृतीय स्थान प्राप्त किया। कुमारी आफरीन का इस सफलता के साथ ही राज्य स्तर की कहानी प्रतियोगिता हेतु चयन हो गया है। अब वह राज्य स्तर पर जिले का नेतृत्व करेगी। कार्यक्रम के समापन अवसर पर सभी प्रतिभागियों को जिला जनपद पंचायत सीईओ पी अनुग्रह ने सम्मानित किया। कन्या माध्यमिक विद्यालय खट्टाली की लगातार दूसरी बार कहानी उत्सव में सफलता व जिले को राज्य स्तर पर नेतृत्व दिलाने पर छात्रा आफरीन खान, पूर्व छात्रा खुशी नारायण वर्मा के साथ उनके शिक्षक प्रमोद शर्मा को भी सम्मानित किया गया। कन्या माध्यमिक विद्यालय खट्टाली की छात्रों की लगातार इस उपलब्धि पर बीईओ नवीन श्रीवास्तव, बीआरसी राजेंद्र वाणी, कन्या माध्यमिक विद्यालय के संजय परवाल, भूरालाल वाणी, मेहताबसिंह चौहान व स्टाफ, गणमान्य नागरिकों, जागरूक युवा मंच, पत्रकार संघ आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.