कवि दुर्गेश कलम को दी श्रद्धांजलि, सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित कवि भी हुए शामिल

May

आलीराजपुर। स्थानीय प्रसिद्ध हास्य व्यंग कवि दुर्गेश कलम के निधन के पश्चात गुरुवार को उनके निवास साई सिटी पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इसमें उनके मित्रो, कवियों, रिश्तेदारों, कर्मचारियों आदि ने कलम को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

सामाजिक कार्यकर्ता एवं एडवोकेट सुधीर जैन ने स्व. कलम को समसामयिक मुद्दों पर त्वरित हास्य व्यंग की रचना करने वाला प्रभावी रचनाकार बताया । मशहूर ग़ज़लकार शायर श्री फिरोज़खान “सागर” जोबट ने कहा की दुर्गेश कलम एक आशु कवि थे वे तुरंत ही कविता बना लेते थे साथ ही कहा की वे श्रोताओं को हंसा हंसा कर लोट पोट कर देते थे। प्रोफेसर प्रदीप कनेश ने कहा की स्व. दुर्गेश कलम आम जनता की समस्याओं पर कड़ा प्रहार कर व्यस्था पर करारे व्यंग लिखते थे। पारा से आए डॉक्टर अनिल श्रीवास्तव ने भी अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। अंत में 2 मिनिट का मौन रखकर स्व. कवि दुर्गेश कलम को सामूहिक श्रद्धांजलि भी दी गई। इस अवसर पर शोभाराम कलम, विनोद कलम, चेतन कलम,चंद्रकांत धानक थांदला, नंदलाल पंवार पारा, राजेंद्र कुमार राठौर गरबाडा, राठौर समाज अध्यक्ष श्री महेंद्र टवली, यशवंत वाणी जोबट, मुकेश मालवी राजगढ़, सरदार सिंह चौहान, अनिल वास्कले, लाला वरिया सहित बड़ी संख्या में नगरवासी मौजूद थे। उल्लेखनीय है की श्री दुर्गेश कलम का निधन विगत दिनों 57 वर्ष की उम्र में हो चुका है वे किडनी की बीमारी से लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे एवं वे सरदार सरोवर परियोजना के अंतर्गत अलीराजपुर कार्यालय में लेखापाल के पद पर पदस्थ थे।