कलेक्‍टर और पुलिस अधीक्षक ने डाली रेड

0

आलीराजपुर। पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण, भयमुक्‍त, पारदर्शी एवं निर्विघ्‍न संपन्‍न कराये जानें के उददेश्‍य से द्वितीय चरण में होनें वाले चुनावक्षेत्रों में लगातार भ्रमण जारी है तथा चुनाव को प्रभावित करनें वाली किसी भी सूचना पर तत्‍काल एक्‍शन लिया जा रहा है, इसी अनुक्रम में आज दिनांक 30 जून को ग्राम पलासदा थाना नानपुर में चुनाव को प्रभावित करनें की सूचना प्राप्‍त हुई थी, उक्‍त सूचना की तस्‍दीक हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी अलीराजपुर श्री राघवेन्‍द्रसिंह एवं पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री मनोज कुमार सिंह के द्वारा संयुक्‍तरूप से सूचीत स्‍थान ग्राम पलासदा में रेड डाली गई। सूचीत स्‍थान की तलाशी के दौरान चुनाव को प्रभावित करनें संबंधी कोई भी गतिविधि होना नहीं पाया गया। 

पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री मनोज कुमार सिंह ने बताया कि चुनाव आयोग के द्वारा दिये गये निर्देशों का कढाई से पालन करवाया जा रहा है, ताकि चुनाव पूर्व भयमुक्‍त वातावरण निर्मित कर, शांतिपूर्वक मतदान की कार्यवाही करवाई जा सके। असामाजिक तत्‍वों एवं पंचायत चुनाव में आशंका फैलानें वाले तत्‍वों पर पुलिस की सूक्ष्‍म निगाह लगातार बनी हुई है। चुनाव को प्रभावित करनें की किसी भी प्रकार की सूचना पर तत्‍काल एक्‍शन लिया जा रहा है, जो निरंतर तृतीय चरण के चुनाव सम्‍पन्‍न होनें तक जारी रहेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.