अलीराजपुर लाइव के लिए अलीराजपुर से रिजवान खान की रिपोर्ट।
जिले में ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में चरणबद्ध रूप से ग्राम संसदों का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर श्री शेखर वर्मा ने शनिवार को क_ीवाड़ा जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम चांदपुर, क_ीवाड़ा, कदवाल तथा भाबरा जनपद पंचायत क्षेत्र के कालियावाव में आयोजित ग्राम संसद का आकस्मिक रूप से जायजा लिया। कलेक्टर इन ग्राम संसदों में शासन विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत वर्ष 2015-16 में लाभांवित हितग्राहियों की सूची से अवगत कराने की बात कहीं।
कलेक्टर शेखर वर्मा ने क_ीवाड़ा में आयोजित ग्राम संसद में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से अतिकुपोषित बच्चों की जानकारी ली और अतिकुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वावास केन्द्र में भर्ती न करने पर तीन आंगनवाड़ी कार्यकताओं रंजिता बारिया आंगनवाड़ी केन्द्र कदवाल, प्रीति चौहान आंगनवाड़ी केन्द्र नवापुरा, कांता बारिया आंगनवाड़ी केन्द्र गणपतपुरा को शोकॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ग्राम कदवाल की कमल अवगत कराया की पंचायत भवन के निर्माण के दौरान रेत व ईंट के परिवहन की राशि कई बार अनुरोध करने के बाद अभी तक भुगतान ग्राम पंचायत द्वारा नहीं की गई है यह राशि शीघ्र दिलाई जाए। कलेक्टर वर्मा ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देश दिए है कि इस महिला को रेत तर्था इंट की परिवहन राशि के भुगतान की जांच करें और शिकायत सही पाए जाने पर संबंधित महिला को परिवहन राशि का भुगतान कराने के निर्देश दिए। वहीं कलेक्टर वर्मा ने ग्राम चांदपुर में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी ग्राम की करमा तथा राजू ने जमीन का बंटवारा हो चुका है लेंकीन अभी तक ऋण पुस्तिका पटवारी द्वारा नहीं दी गई है। कलेक्टर ने एसडीएम को निर्देश दिए है कि वे इन ग्रामीणों की समस्या का शीघ्र निराकरण करें। इस अवसर पर एसडीएम एफडी जाधव, कार्यपालन यंत्र ग्रामीण यंत्रिकी सेवा एसएस गौड़, सीईओ कट्ठीवाड़ा डीएस सोलंकी, सीईओ चन्द्रशेखर आजाद नगर वीके श्रीवास्तव, सहकारिता विभाग के सोलंकी सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
Trending
- अपराधियों के हौसले बुलंद, 50–60 लोगों की भीड़ ने कार में ले जाए जा रहे वांटेड हीरा को छुड़ाने किया हमला
- बखतगढ़ में ‘अभिमन्यु’ अभियान: थाना प्रभारी ने बच्चों को बताया महिलाओं के सम्मान और सृजन का महत्व
- कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने किया 25 करोड़ 91 लाख से बनने वाली दो सड़कों का भूमिपूजन
- आपत्तिजनक संदेश, चित्र व वीडियो एवं ऑडियो भेजे तो होगी कार्रवाई, प्रतिबंधात्मक आदेश जारी
- शादी में पत्नी को डांस करने से रोका तो पत्नी ने गला घोंटकर पति को उतार दिया मोत के घाट
- मुनिराजों के मार्गदर्शन में गौशाला का होगा कायाकल्प; शेड के साथ बनेगा आधुनिक प्याऊ
- आबकारी विभाग झाबुआ द्वारा ग्राम खरडू बड़ी में पुराने मकान से 86 हजार रुपये से अधिक की अवैध शराब
- वन विभाग द्वारा आयोजित किया गया अनुभूति कार्यक्रम
- एडवोकेट तेजस जैन चुने गए इंदौर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के एक्जीक्यूटिव मेम्बर
- अपने ही घर में फांसी के फंदे पर झूल कर महिला ने की अपनी जीवन लीला समाप्त, कारण अज्ञात
Prev Post
Next Post