कलेक्‍टर ने उपभोक्‍ताओ की शिकायत पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए 

0

आलीराजपुर । प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी श्री जीपी अग्रवाल ने बताया कि कलेक्‍टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर के द्वारा खाद्य आपूर्ति विभाग को शासन द्वारा माह जून , जुलाई एवं अगस्‍त 2025 कुल 03 माह का राशन पात्र उपभोक्‍ताओं को वितरण करने के निर्देश दिए गए ।

उक्‍त निर्देशों के पालन में विभाग द्वारा लगातार उचित मूल्‍य दुकानों के विक्रेताओं को सूचित कर निर्देशित किया गया । शासकीय उचित मूल्‍य दुकान कोटबु की लगातार शिकायत प्राप्‍त होने पर निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान पाया गया कि 1 माह का राशन वितरण नहीं किया , लेकिन विक्रेता द्वारा पीओएस मशीन में 3 माह की इंट्री की गई । साथ उपस्थित उपभोक्‍ताओं से जानकारी प्राप्‍त हुई की संबंधित द्वारा शासकीय नमक 1 रूपय किला के एवज में 10 रूपय प्रति किलों की लिए जा रहे थे । जो कि शासन द्वारा निर्धारित दर से अधिक है । इस पुरे प्रकरण की जानकारी कलेक्‍टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर को दी गई । कलेक्‍टर डॉ बेडेकर द्वारा संबंधित विक्रेता के खिलाफ एफआईआर एवं चामुण्‍डा महिला स्‍व सहायता समूह को तत्‍काल निरस्‍त करने के निर्देश दिए गए ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.