कलेक्टर ने अंचल की आंगनवाडिय़ां व स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण किया जताया असंतोष

0

विजय मालवी, खट्टाली

कलेक्टर सुरभि गुप्ता ने आज गुरुवार दोपहर को अचानक ग्राम छोटी खट्टाली एवं ग्राम बड़ी खट्टाली क्षेत्र में स्कूलों व आंगनवाड़ियों का अवलोकन किया एवं कम उपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त की कलेक्टर सुरभि गुप्ता ने ग्राम छोटी खट्टाली स्थित मायडा फलिया स्कूल का निरीक्षण किया एवं कम उपस्थिति पर नाराजगी व्यक्ति की। साथ ही स्कूल में मीनू अनुसार भोजन नहीं बनने पर भी असंतोष जताया आपने अध्यापकों को पढ़ाना नहीं आता है पर भी असंतोष व्यक्त किया । कलेक्टर ने अचानक ग्राम बड़ी खट्टाली के वास्कल फलिया मैं आंगनवाड़ी का अवलोकन किया जहां मीनू अनुसार बच्चों को भोजन नहीं मिलने पर कलेक्टर ने समूह को नोटिस जारी किया एवं एसडीएम अखिल राठौड़ को इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने अचानक 1:30 बजे बड़ी खट्टाली स्थित बाजार फलियां की आंगनवाड़ी की जांच की तो वहां पर एक भी बच्चा नहीं था इस पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने बताया कि बच्चों की 1: बजे छुट्टी कर दी है। आंगनवाड़ी का कलेक्टर ने जब अवलोकन किया अवलोकन के दौरान असंतोष जताया एवं परियोजना अधिकारी जोबट को दूरभाष पर तत्काल आवश्यक निर्देश देते हुए क्षेत्र में आंगनवाड़ियों कि समय-समय पर जांच एवं मीनू के अनुसार भोजन मिलने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि वे अगले सप्ताह पुनः स्कूलों की आंगनवाड़ियों की अचानक जांच करेगी। कलेक्टर ने दोपहर को अचानक डुड़वा फलिया स्कूल का जब निरीक्षण किया तो मात्र 7 बच्चे थे जबकि दर्ज उपस्थिति 12 की है तथा इस संस्था में दो अध्यापक कार्यरत है। कलेक्टर ने बच्चों से पाठ पढ़वा पड़वाया लेकिन बच्चे नहीं पढ़ सके इस पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त की एवं उपस्थित शिक्षिका को इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिए स्मरण रहे की गत दिनों क्षेत्र की स्कूलों व डुड़वा फलियां मैं 3 बच्चे एवं दो अध्यापक का महत्वपूर्ण समाचार प्रकाशित हुआ था तथा मध्यान भोजन नहीं मिलने का समाचार भी प्रकाशित हुआ था। आज जब स्वयं कलेक्टर ने देखा और पाया कि एक छोटी सी मटकी में थोड़े से चावल बच्चों के लिए बने थे जब कलेक्टर ने उपस्थित शिक्षिका से पूछा कि मध्यान्ह भोजन कब से नहीं मिल रहा है तो शिक्षिका ने बताया कि सप्ताह में 1 दिन मिलता है जब से समाचार प्रकाशित हुआ तब से मध्यान भोजन चालू हुआ है। कलेक्टर ने तत्काल एसडीएम राठौड़ को निर्देश दिए कि उक्त समूह को हटावे इस अवसर पर एसडीएम अखिल राठौड़ तहसीलदार आशा परमार जोबट नगर के पटवारी बालू सिंह डावर आदि उपस्थित थे। भ्रमण के बाद पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि क्षेत्र में स्कूलों आंगनवाड़ियों की स्थितियां बहुत खराब है इसे सुधारने में समय लगेगा प्रदेश शासन की मनसा है की समय पर आंगनवाड़ी संचालित हो समय पर स्कूल संचालित हो वह मीनू के अनुसार स्कूलों आंगनवाड़ियों में भोजन मिलना चाहिए। इस संबंध में मैंने एसडीएम जोबट एवं जोबट बीओ को निर्देश दिए हैं ताकि क्षेत्र में शीघ्र सुधार हो सके। क्षेत्र में कई स्कूलों में नहीं मिलने शिकायतें निरंतर प्राप्त हो रही है कलेक्टर के अचानक भ्रमण से क्षेत्र में भय का माहौल उत्पन्न हो गया ।ग्राम बड़ी खट्टाली में मस्जिद मोहल्ले में कुछ पुरुषों एवं कुछ महिलाओं ने एसडीएम अखिल राठौड़ को रोककर अवगत कराया कि उनके मोहल्ले में जबरदस्त गंदगी व्याप्त है ।मस्जिद के सामने कचरे का ढेर पड़ा है एसडीएम ने आश्वासन दिया कि वे अति शीघ्र ग्राम बड़ी खट्टाली का भ्रमण कर पूरे कस्बे में साफ सफाई हेतु ग्राम पंचायत को आवश्यक निर्देश देंगे एसडीएम ने पंचायत सचिव अमर सिंह तोमर को आंगनवाड़ी के आसपास एवं मस्जिद मोहल्ले में शीघ्र ही सफाई करवाने के आवश्यक निर्देश दिए।

 

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.