कलेक्टर डॉ बेडेकर की मंशानुरूप  जिले के समस्त छात्रावासों में निरीक्षण किया जा रहा 

आलीराजपुर। कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर के निर्देशानुसार  अनुविभागीय अधिकारी तपीस पांडे ने महाविद्यालय बालक छात्रावास का निरीक्षण किया ।  उन्होने निरीक्षण के दौरान पाया कि छात्रावास में प्रतिदिन सफाई नहीं होती , छात्रावास भवन की जर्जर हालत है मरम्मत की अति आवश्यकता है साथ ही पर्याप्त बॉथरूम भी नहीं है और जो है उनकी साफ सफाई भी कम होती है  जिससे बच्चों को शौच आदि के लिए परेशानी का सामना करना पडता है। 

रसोईये और भृत्य सुबह से शाम तक छात्रावास में नहीं रहते है शाम को कोई भी सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम नहीं है रात्रि ड्यूटी करने वाले भृत्य और अधीक्षक रात्रि के समय छात्रावास में रहते है उक्त जानकारी उपस्थित छात्रों ने अनुविभागीय अधिकारी श्री पांडे को अवगत कराई । अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री पांडे ने बताया कि उक्त प्रकार की शिकायतों का मौके पर पंचनामा बनाया गया और प्रतिवेदन तैयार कर जिला प्रशासन को सौंपा जाएगा । श्री पांडे ने बताया कि जिला कलेक्टर डॉ बेडेकर की मंशानुरूप  जिले के समस्त छात्रावासों में निरीक्षण किया जा रहा है ताकि छात्रावास में निवासरत छात्र छात्राओं को किसी भी प्रकार की समस्या न हो ।

Comments are closed.