कलेक्टर के निर्देशन में अवैध रेत उत्खनन पर बड़ी कार्रवाई

0

आलीराजपुर । जिले में अवैध रेत उत्खनन पर प्रभावी रोक लगाने के उद्देश्य से कलेक्टर नीतू माथुर के निर्देशन में प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में संबंधित अनुविभागीय अधिकारी तपिश पांडे द्वारा अवैध रूप से रेत उत्खनन करते हुए एक पोकलैंड मशीन आमकूट में जप्त की गई। 

प्रशासन को प्राप्त सूचना के आधार पर मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की गई, जहां बिना वैध अनुमति के रेत उत्खनन किया जा रहा था। एसडीएम ने मौके पर पंचनामा बनाकर पोकलैंड मशीन को जप्त कर संबंधित प्रकरण दर्ज किया। कलेक्टर नीतू माथुर ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जिले में अवैध खनन गतिविधियों पर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पर्यावरण संरक्षण एवं शासकीय राजस्व की सुरक्षा के लिए प्रशासन लगातार निगरानी रखेगा और दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.