कलेक्टर-एसपी ने आकस्मिक किया खेल मैदान का निरीक्षण, सीएम चौहान के संभवित दौरे लेकर तैयारियां शुरू

0

फिरोज खान, अलीराजपुर

आलीराजपुर कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक आज अचानक खेल मेदान पहुंच कर मैदान का जायज़ा लिया। बताया जा रहा हे की ज़िले के दोनों अधिकारी सम्भावित मुख्यमंत्री के दोरे के चलते खेल मैदान पहुंचे थे । ‌ बरझर में आज देर शाम कलेक्टर सुरभी गुप्ता व पुलिस अधीक्षक विजय भागवानी खेल मैदान पहुंच कर जायज़ा लिया । बताया जा रहा हे की मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का इसी माह सम्भावित दोरे के चलते आज जिले के दोनों अधिकारी खेल मेदान पर पहुंच कर हेलीपैड व सभा स्थल को लेकर जायज़ा लिया। साथ ही कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने वाहन पार्किंग व आम जनता की सभा स्थल पर इंट्री को लेकर भी रूपरेखा पर विचार विमर्श किया।

इससे पहले भी सीएम इसी मेदान पर सभा कर चुके ‌

‌मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 2013 में विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा प्रत्याशी माधवसिंह डावर के प्रचार के लिए इसी मेदान पर हेलीकॉप्टर से पहुंचकर मैदान में ही जनसभा को सम्बोधित किया था । इससे पहले दिग्विजयसिंह शासन काल मे पुवॅ मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह हाई सेकंडरी स्कुल मैदान लोक सभा चुनाव के दौरान प्रत्याशी कान्ति लाल भुरिया के पक्ष में वोट की अपील करने पहुंचे थे । ये सम्भावित मप्र के मुख्यमंत्री का दौरा तय होता हे तो तीसरी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री बरझर पहुंचेंगे और विधानसभा चुनाव की आचार संहिता नहीं लगने के चलते बरझर पुलिस चौकी को थाना बनाने व औधोगिक की दृष्टि से मिनी आईटीआई खोलने , बरझर को ठप्प तेहसील का दर्जा देकर भवन की स्वीकृती की घोषणा करने व गुजरात बस दाहोद गाड़ेगी (गुजरात राज्य) से सामलाकुण्ड से बरझर की मंजूरी के लिए गुजरात सरकार से आग्रह करने जेसी घोषणाओ पर ग्रामीणजनो की उम्मीद हे ‌ ‌

इस अवसर पर ये थे विशेष रूप से मोजुद ‌ ‌

चशे आजाद नगर – एसडीएम किरण अंजना , तेहसीलदार यसपाल मुजाल्दा , पीडब्ल्यूडी अधिकारी , थाना प्रभारी जयराम वसुनिया , चौकी प्रभारी माधवसिंह हाडा , गिरदावर अजय भिड़े , पटवारी बाबुलाल यादव आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.