आदिवासी वेश भूषा मे युवतिया कुल्फी खाते हुयेबहुत चले झुले व व्यापार भी खुब हुआ
अलीराजपुर लाइव से फिरोज खान की खास रिपोर्ट-
चशे आजाद नगर में आज भगोरिया पर्व मंडी प्रांगण में हर्षोल्लास मण्ङी प्रांगण मे के साथ कलेक्टर व एसपी के निर्देश के बाद एसङीएम व एसडीओपी की देख-रेख में शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। आजाद नगर भगोरिया पर्व पर आस पास से आये आदिवासी वेशभूषा मे ढोल मादल की थाप पर नाचते गाते नजर आए। साथ युवक युवतियों ने झुलो का लुत्फ ऊठाया। साथ ही अंगूर- मौसम्बी का भरपूर आनंद लिया। युवतियों ने एक ही वेशभूषा में कुल्फी का आनंद लिया, तो इस बार युवतिया टेटू बनाने को लेकर भी पीछे नहीं हटी। पहली बार जयस ने मादल की थाप पर गेर निकाली। वही हीरो ऑटोमोबाइल की तरफ से फिल्टर पानी के लिए हर साल की तरह इस साल भी स्टाल लगाए लगाए। भगोरिये मे एसडीएम राजेश मेहता व एसडीओपी एएल पुरोहित ने भगोरिये के बीच मे कटोल रूम में बैठकर भगोरिये के चारो तरफ नजर रखी। वही इस बार कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा व पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव के सख्त निर्देश के चलते जुआ-सटटे व शराब की दुकानो को आजाद नगर पुलिस ने बिलकुल भी नही चलने दिया। जिसके चलते भगोरिया मे कोई अप्रिय घटना का कोई समाचार नही मिला।