कलावती भूरिया के “भाबरा” ब्लाक से पीसीसी डेलीगेट बनने के मायने

0

कलावती भूरिया को कांग्रेस ने अलीराजपुर जिले की जोबट विधानसभा क्षैत्र के भाबरा ब्लाक से पीसीसी का डेलीगेट बनाया है इसके राजनीतिक मायने समझिए ।

मुकेश परमार की राजनीतिक पड़ताल 

मध्यप्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष चुनने के लिए हर ब्लाक से कांग्रेस का एक प्रतिनिधि चुना गया है ओर भाबरा या चंद्रशेखर आजाद नगर ब्लाक कांग्रेस कमेटी से ” कलावती भूरिया ” चुनी गयी है कलावती का भाबरा से चुना जाना कोई सामान्य घटनाक्रम नहीं है इसे राजनीतिक नजरिये से देखा जाये तो अलीराजपुर Live की उस खबर की पुष्टि होती है जिसमें हमने संभावना जताई थी कि ” कलावती भूरिया ” आगामी ” जोबट विधानसभा क्षैत्र ” के लिए कांग्रेस से प्रबल दावेदारी करेगी । पहले कट्ठीवाडा मे कार्यकर्ताओ की बैठक लेकर ओर फिर कट्ठीवाडा मे ही बिजली के लिए धरना प्रदश॔न कर ” कलावती भूरिया ” ने जोबट विधानसभा क्षैत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओ को यह संकेत दिया कि वे जोबट विधानसभा चुनाव के लिए टिकट की प्रबल दावेदार है उसके बाद ही ” पूव॔ विधायक सुलोचना रावत ने अपने बेटे विशाल रावत ” के साथ सक्रियता बढाई ओर खट्टाली मे चक्काजाम किया ओर आजकल कुछ पदाधिकारियों की नियुक्ति मे कुणाल चोधरी के जरिए सक्रिय हुई है मतलब साफ है कि सुलोचना / विशाल रावत & कंपनी के कान तो खड़े हों गये है अब कलावती भूरिया लीगल तोर पर अलीराजपुर जिला कांग्रेस की सदस्य हो गयी है क्योकि वह अब जोबट विधानसभा क्षैत्र के भाबरा ब्लाक से कांग्रेस की डेलीगेट है लिहाजा तकनीकि तोर पर उन्हे टिकट मांगने का अधिकार मिल गया है संभव है कि आने वाले दिनों मे कांग्रेस उन्हे कांग्रेस का कोई महत्वपूर्ण पद अलीराजपुर जिले के लिए दे दे । महत्वपूर्ण तो अब जोबट विधानसभा मे ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों की हो गयी है जोबट विधानसभा क्षैत्र मे जोबट ; उदयगढ ; भाबरा ओर कट्ठीवाडा चार ब्लाक कांग्रेस कमेटी आती है ओर जब टिकट वितरण के लिए पैनल बनते है तो ब्लाक कांग्रेस कमेटी के जरिए ही नाम जिला इकाई होते हुए राज्य इकाई को जाते है लिहाजा अब देखना यह होगा कि ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष किसके समथ॔क बनते है ?

Leave A Reply

Your email address will not be published.