कलावती भूरिया और निगम रेमंड की स्मृति में हुई क्रिकेट स्पर्धा

0

आलीराजपु ब्यूरो। विधायक कलावती भूरिया और निगम रेमंड (बाबा भैया) की स्मृति में ग्राम पुनियावाट में रात्रिकालीन प्लास्टिक बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हुआ। कट्ठीवाड़ा टीम विजेता रही। जबकि पुनियावाट टीम उपविजेता रही। विजेता टीम को पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल की ओर से उनके पुत्र व युवा नेता पुष्पराज पटेल ने 21000 रुपए की राशि प्रदान की। उपविजेता टीम को कांग्रेस पूर्व जिलाध्यक्ष महेश पटेल की ओर से युवा नेता दिलु पटेल व कांग्रेस कार्यकर्ता जीतू अजनार ने 11000 रुपए की राशि दी। इस मौके पर फादर विलसन, आमखूंट उपसरपंच अमित (बंटी) बामनिया, जनपद सदस्य महेंद्र भाई, युवा नेता जीतू अजनार, रणजीत, मानसिंह दादा, विपिन, रॉबर्ट, प्रकाश, आशीष, मुन्नालाल, प्रेमलाल, अमित व बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.