कर्मचारियों ने दिया कोरोना वायरस से जागरूकता का संदेश

0

जितेंद्र वाणी, नानपुर
शनिवार को नानपुर के हाट बाजार में स्थानीय कर्मचारियों ने स्वप्रेरणा से स्वयं के वाहन पर साउंड की व्यवस्था कर कोरोना वायरस से बचने, सावधानियां बरतने ओर रविवार को जनता कफ्र्यू की सूचनाएं प्रसारित की। गौरतलब हैकि सम्पूर्ण विश्व इन दिनों कोरोना वाइस के कहर से जूझ रहा है। भारत सरकार ने इस समस्या से निपटने के लिए एडवाइजरी जारी की है। अलीराजपुर कलेक्टर सुरभि गुप्ता ने भी एहतियात के रूप में जिले में प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है। उपरोक्त सारी परिस्थियों को नानपुर के कर्मचारियों ने अपनी व्यक्तिगत जिम्मेदारी मानकर स्व प्रेरणा से जागरूकता अभियान चलाया। नानपुर नगर के विभिन्न मार्गों पर घूमकर ग्रामीणों को वरिष्ठ कार्यालय से जारी निर्देश ग्रामीण भाषा मे प्रसारित किये गए। उन्हें यह भी बताया गयाए की अज्ञात प्रकार से कोई रिश्तेदार अगर महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान या किसी महानगर से गुपचुप घर लौट आया होए तो उसकी सूचना स्थानीय अस्पताल और पुलिस थाने पर अनिवार्य रूप से दी जाए। वहीं सामूहिक रूप से इक_े होने मांसाहार, गन्दे व्यसन ओर खाने पीने के व्यवहार में एहतियात रखने के निर्देश जारी किए गए। इस टीम में शरद क्षीरसागर, गणपत सिंह चौहान, अंतरसिंह मंडलोई, जयराम डोडवे, मुकेश बघेल, भेरला बघेल, मदला ओहरिया आदि सम्मिलित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.