कर्जमाफी के लिये कांग्रेस सरकार प्रतिबद्ध है किसी बहकावे मे नही आये किसान – विधायक भूरिया

0

रितेश गुप्ता@थांदला

किसानो और गरीबो का दर्द कांग्रेस ही समझती है इसलिये किसानो की उन्नति के लिये कर्जमाफी जैसा साहसिक निर्णय लिया है , किसानो की हरसंभव सहायता के लिये कांग्रेस सरकार कृत संकल्पित है ।उक्त उदगार क्षैत्रीय विधायक वीरसिंह भूरीया ने ग्राम बडीधामनी मे आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था द्वारा आयोजित किसान सम्मेलन मे व्यक्त किये । भूरिया ने किसानो को संबोधित करते हुवे कहा कि पूर्व मे भी केन्द्र की कांग्रेस सरकार ने किसानो की कर्जमा्फी की थी और इस बार प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने कर्जमाफी जैसा निर्णय लिया है यदि प्रदेश मे भाजपा की सरकार बन जाती तो कर्ज वसूली के लिये आपकी जमीन और घर की कुर्की करवा देती लेकिन प्रदेश की कांग्रेस सरकार किसानो और गरीब हितेषी सरकार है और उनकी उन्नति के लिये जो भी कठोर निर्णय लेना पडेगे तो भी हम लेगे आप लोगो को घबरानें की जरूरत नही है । पूरे विधानसभा क्षैत्र में इस प्रकार के किसान सम्मेलन आयोजित कर किसानो की समस्याओ और भाजपा के फैलाये भ्रम को दूर किया जावेगा । सरकार द्वारा कर्जमाफी की दूसरी किश्त भी जारी कर दी गई है और किसानो को सहकारी संस्थाओ के माध्यम से खाद बीज व नगदी की सुविधा प्रारंभ कर दी गई है । भूरीया ने सहकारी संस्थाओ के कर्मचारीयो को किसानो से सम्मानपूर्वक व्यवहार व उनकी कार्यो को समय पर करने की हिदायत दी । बैक प्रबंधक पारसिह मूणिया ने बताया कि कलेक्टर के आदेश सभी पात्र किसानो के खाते निरंक कर दिये गये है और नवीन प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई है किसानो को किसी भी प्रकार की परे आनही आने दी जावेगी । कार्यक्रम को जनपद अध्यक्ष गेंदाल डामोर , प्रदेश सचिव जसवंतसिंह भाबर , पूर्व पार्षद अक्षय भटट, कांग्रेस नेता कालूसिंह नलवाया ने संबोधित किया । सरपंच समसू कटारा , दीपक बिलवाल,उदयसिंह डामर , दिलीप भूरीया , राजेश भाबर , रमेश अड़ भी किसानो की समस्याओ से अवगत करवाया । इस अवसर पर फौजदारसिंह डामर , रालु वसुनिया कलसिंह डामर , भुरू सिंगाड , सहकारी संस्थाओ के कर्मचारीगण व सैकडोजन उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन शाखा प्रबंधक पारसिंह मूणिया व आभार पर्यवेक्षक गुलाबसिंह निनामा ने व्यक्त किया ।

 

 

)

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.