करे कोई ओर भरे कोई ; ATM की राशि से 61 लाख 14 हजार की हेराफेरी कर गया युवक ; साथी निर्दोष युवक भी फंसा गया

0

मुकेश परमार @ क्राइम रिपोर्टर

कहावत है करे कोई ओर भरे कोई, यह कहावत अलीराजपुर निवासी युवक सूर्या तोमर पर फिट बैठती है ..दरअसल पूरा मामला अलीराजपुर कोतवाली मे दर्ज हुआ है सूर्या तोमर ओर उसके साथो मयंक जाटव पर IPC की धारा 420 : 406 : 409 एंव धारा 34 के तहत अपराध पंजीकृत किया जाकर दोनो की गिरफ्तारी हो चुकी है ओर दो दोर मे पुलिस रिमांड भी हो चुकी है आज अलीराजपुर कोतवाली पुलिस फिर से दोनो को न्यायालय मे पेश करेगी .. अलीराजपुर टीआई दिनेश सोलंकी ने बताया कि बीती 10 जून को कोतवाली पर CMS इंफो सिस्टम लिमिटेड कंपनी इंदोर के अधिकारी गौतम गर्ग ने आवेदन दिया था एक CD के साथ जिसमे कहा गया था कि उनकी कंपनी अलीराजपुर के ATM मे रुपये जमा करने की जिम्मेदारी निभाती है ओर इस काम के लिऐ कंपनी ने मयंक जाटव ओर सूर्या तोमर को बकायदा प्रकिया के तहत नियुक्त किया ओर कंपनी के नियमो के तहत दोनो को पासवर्ड दिये गये थे ओर इन दोनो के अलावा तीसरा कोई शख्स ATM खोल ही नही सकती था .. लेकिन कंपनी के आडिट मे यह बात पकड मे आई कि दिनांक 13 फरवरी से लेकर 03 जून 2020 के बीच 61 लाख 14 हजार रुपये कि हेराफेरी हुई है ..कंपनी ने इस हेराफेरी के बाद मयंक जाटव ओर सूर्या तोमर से अपने अनुसंधान मे पूछताछ की तो मयंक जाटव ने कबुल कर लिया कि उसने इस सारे रुपये की हेराफेरी की है इसमे सूर्या तोमर ने एक भी रुपये नही खाया है ओर मयंक ने कंपनी से वादा किया था कि वह एक महीने मे यह राशि कैसै भी वापिस जमा कर देगा लेकिन एक महीने के बाद भी सिर्फ 1 लाख 95 हजार रुपये ही जमा करवायें गये है इसलिऐ कंपनी ने पुलिस केस कर दिया है ।

इसलिऐ फंसा बेगुनाह सूर्या तोमर

इस मामले मे बेगुनाह गरीब लड़का सूर्या तोमर बेगुनाह ही फंस गया ..उसकी गलती सिर्फ यही थी कि मयंक के साथ पासवर्ड सिर्फ उसी के पास था ..ओर शायद दोस्ती मे उसने मयंक की इन गडबडियो पर ध्यान नहीं दिया ..चुंकि नियमानुसार मयंक के साथ सूर्या के पास पासवर्ड था इसलिऐ सूर्या बेगुनाह होकर भी पुलिस गिरफ्त मे है ओर अब अभियोजन का सामने करेगा ओर जेल भी जायेगा ।

पुलिस जांच मे खुलासा ; आनलाइन गेम मे ATM के लाखो रुपये हार गया मयंक

उधर कोतवाली पुलिस की प्रारभिंक जांच मे इस बात का खुलासा हुआ है कि ATM से गबन की गयी 61 लाख 14 हजार की राशि मे से ज्यादातर रकम मयंक जाटव आनलाइन गेम मे हार गया ओर साथ ही विलासिता का जीवन जीने ओर पार्टीयों मे राशि उडा दी .. यह पुलिस का प्रारंभिक जांच मे पाया गया है अलीराजपुर लाइव इस तथ्य की पुष्टि नहीं करता ..।

युवाओं के लिऐ सबक है यह केस

अलीराजपुर का यह केस उन युवाओं के लिऐ एक सबक से कम नही है जो बिना मेहनत ओर बिना ठोस योजना के जल्दी पैसा कमाने ओर विलासिता का जीवन जीने की चाह रखते है ऐसी चाहत ही मयंक जाटव की तरह गलत रास्तो पर जाने को मजबूर करती है दूसरा यह संदेश भी छिपा है कि मित्रता के नाम पर इतना विश्वास कर लेना भी ठीक नही है जितना सूर्या तोमर ने कर लिया ओर अपने ही पैरो पर कुल्हाड़ी मार ली ।

इस मुद्दे पर अलीराजपुर Live की वीडियो क्राइम रिपोर्ट देखिऐया शुक्रवार सुबह हमारे चैनल C B LIVE पर .. वीडियो रिपोर्ट देखने के लिए YOUTUBE पर जाकर हमारे चैनल को SUBSCRIBE करे ओर घंटी ( AAL) जरुर दबाऐ

Leave A Reply

Your email address will not be published.