कम्प्यूटर आपरेटर महासंघ ने विधायक डावर के निवास स्थान पर जाकर बताई समस्याएं, मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

0

अलीराजपुर लाइव डेस्क-

अलीराजपुर कम्प्यूटर आपरेटर महासंघ द्वारा विधायक  माधोसिंह डावर को उनके निवास पर अपनी मांगों एवं समस्याओ को लेकर मुख्यमंत्री  शिवराजसिंह चोहान के नाम ज्ञापन दिया और अपनी परेशानी से अवगत कराया।मध्यप्रदेश शासन के समस्त शासकीय/अर्द्ध शासकीय विभागों/निकायो में कार्यरत लगभग 25000 कम्प्यूटर ऑपरेटरों द्वारा इन योजनाओं को कम्प्यूटर पर कार्य कर रहे है।इतना परिश्रम करने के बाद कम्प्यूटर ऑपरेटरों की अनदेखी की जा रही है। समस्त विभागों में कम्प्यूटर आपरेटर को नियमित पद पर कम्प्यूटर ऑपरेटर को उसी विभाग में नियमित कर्मचारी के पद पर नियुक्त की जाये।शासन की समस्त योजनाए ऑनलाइन संचालित हो रही है,प्रोग्राम मैनेजर सहायक प्रोग्राम मैनेजर का पद स्वीकृत कर नियमित की जाये।समान कार्य समान वेतन दिया जाए। नवीन न्यूक्तियो के समय पूर्व से कार्यरत ऑपरेटर की प्राथमिकता दी जाये। शासकी कैलेंडर में रविवार और द्वितीय व तृतीय शनिवार का परिश्रमिक किसी भी गणना में नही लिया नही जाना चाहिए। तथा अवकाश की पात्रता निर्धारण नही किया गया है। शासन द्वारा श्रमिको के लिए पीएफ कटोत्रे के संबंध में नियम /अधिनियम बनाये गए ईएसआई कटोत्रे करने की सुविधा दी गई ,आज दिनाँक तक इसका लाभ नही दिया गया। उक्तई ज्ञापन देते समय जिला अध्यक्ष म.प्र कम्प्यूटर ऑपरेटर माहसंघ अब्बास जाम्बुवाला, उपाध्यक्ष कविता रघुवंशी, महामंत्री विमल वर्मा,कोषाध्यक्ष शाहिल खान, सचिव संजय चौहान, प्रवक्ता शकील शेख, एवं बडी संख्या। में विभिन्नज विभागों के कम्युटर ऑपरेटर मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.