सलमान शैख़, पेटलावद
https://youtu.be/Q5yaCO1MrCI
बीती रात शहर में नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर के सामने गर्म कपड़ों की दुकान अचानक आग के हवाले हो गई। आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया लेकिन आग में दुकान में सारे गर्म कपड़े जल कर खाक हो गए। हालांकि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।
बड़ा हादसा होने से बचा, सीताराम ग्रुप ने निभाई अहम भूमिका:
जब आग लगी तो उस वक़्त अंदर दुकान मालिक मौजूद था, गनीमत यह रही कि जैसे ही आग लगी वेसे ही उसे गर्मी महसूस हुई और वेसे ही उसकी आंख खुली तो दुकान आधी आग के हवाले हो चुकी थी, तभी वह जैसे तैसे बाहर आ गया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
आग बुझाने में नगर के सीताराम ग्रुप के सदस्यों ने अपनी जान पर खेलकर अहम भूमिका निभाई। एक तरह से सीताराम ग्रुप के सदस्य दुकान मालिक के लिए फरिश्ते बनकर पहुंचे और आग को बुझाया। ग्रुप के युवकों की बहादुरी की चर्चा शहरभर में होती रही कि इन यूवाओ ने केवल अपनी बहादुरी और साहस का ही परिचय नहीं दिया, बल्कि अपनी जान को जोखिम में डालकर दूसरों की रक्षा की, जो इंसानों के लिए बहुत बड़ी सीख है।
इन्होंने भी पेश की मानवता की मिसाल
एक बार फिर पेटलावद शहर की परंपरा को निभाते हुए युवा समाजसेवी गौतम गहलोत नगर परिषद के पूर्व पार्षद व युवा नेता संजय कहारए सतीश जाधव और डॉक्टर सुशील धुरियां ने आग बुझाने के साथ साथ पीडि़त परिजनों को हिम्मत दी। आग को देखते हुए पीडि़त परिवार की एक बेटी आग की लपटें को देखते ही बेहोश हो गई काफी देर तक होश में नहीं आने पर उसे चिकित्सालय भी ले जाया गया। परिवार के अन्य सदस्यों का भी रो-रो कर बुरा हाल था। हर जगह इस नेक कार्य की चर्चा हो रही है, लोग साधुवाद दे रहे हैं की इन युवाओं ने कैसे एक असहाय वक्ती को साहारा दिया, उनकी जान बचाने में अपनी भूमिका अदा की। शहर आज अपने ऐसे ही युवाओं पर गर्व करता है जो बिना किसी स्वार्थ के लोगों को मदद देते है।
)