कपास से भरा ट्रक हुआ दुर्घटनाग्रस्त, खंडवा-बड़ौदा मार्ग घंटों अवरुद्ध रहने यात्रियों की हुई जमकर फजीहत

0

जितेंद्र वाणी, नानपुर

नानपुर थाने से लगभग 2 किलो मीटर दूर टोल प्लाजा के पास हुई घटना में घण्टो जाम जाम लगने से खण्डवा बड़ौदा रोड पर बस, ट्रक एवं चारपहिया वाहनों के साथ यात्री जमकर परेशान हुए। जिम्मेदार टोल कर्मचारी मार्ग को सुचारू रूप से चालू करने में प्रयासरत रहे। वनानपुर में आज टोल टैक्स के पास में 7.30 बजे कपास से भरा हुआ ट्राला पलट जाने से घंटों जाम लगा रहा। बताया जाता है कि खंडवा बड़ौदा रोड स्थित कुक्षी से अलीराजपुर की ओर जा रहे हैं। ट्राला सुबह 7.30 बजे पर पुल से टकराकर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है। पुल से टकराने के बाद कपास की गठानें भरी हुई थी वह भी इधर-उधर बिखरी है तीन घंटे से लगे हुए जाम अभी तक पूरी तरह नहीं खुल पा रहा है। छोटे वाहनों को निकालने के लिए जगह कर दी गई है बड़े वाहनों को खरपाई से सेजगांव होते हुए निकलना पड़ रहा है। घटना में क्लीनर व ड्राइवर को चोटें आई है वही कुक्षी से क्रेन बुलाई गई है जब तक वाहनों की कतारें लगी रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.