कन्या हाईस्कूल में विधायक चौहान ने विद्यार्थियों से कहा- ऐसी पढ़ाई करो, जिले में स्कूल तथा परिवार का नाम रोशन हो

0

अलीराजपुर लाइव के लिए नानपुर से जितेंद्र वाणी-
नानपुर में आज मोरासा रोड रानीकाजल पर क्षेत्रीय विधायक नागरसिंह चौहान ने कन्या हाईस्कूल का भूमिपूजन किया। उन्होंने नागरिकों से नानपुर के विकास में निर्माण जुट जाने की अपील की। वही बच्चों को प्रेरणादायी संबोधन में कहा कि आप जीवन में लक्ष्य लेकर चलाओ और तब तक प्रयास करो जब तक की सफलता नहीं मिल जाती। उन्होंने इस दौरान विद्यार्थियों से कहा कि सिर्फ स्कूल में आकर पढ़ाई करना सिर्फ उत्तीर्ण होने के लिए उद्देश्य मत रखो, ऐसी पढ़ाई करो कि अपने तथा अपने परिवार, स्कूल तथा जिले का नाम रोशन करो। भूमिपूजन कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक नागरसिंह चौहान नानपुर सरपंच समरथ मोर्य, नगर अध्यक्ष अखिलेश वाणी, विवेकानंद गुप्ता, देवेंद्र सोनी, वेस्ता देवेंद्र, घनश्याम माली, जिला मंत्री मेहता सिंह कनेश, स्कूल की ओर से स्थानीय प्राचार्य इडलसिंह कनेश, भलसिंग चौहान, मुलेश सिंह चौहान, संचालन अशोक वाणी किया आभार एडलसिंह कनेश ने माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.