कन्या हाइस्कूल नहीं बनाने छात्राओं की छात्र के साथ पढ़ने की मजबूरी

0

अलीराजपुर लाइव के लिए कट्ठीवाड़ा से गोपाल राठौड की रिपोर्ट –
DSCN6670 DSCN6627मुख्यमंत्री जी क्या आप अलिराजपूर जिले के कठिवाडा तहसील मुख्यालय पर पढने वाले बच्चों को अपने  भान्जे भांजीया नहीं मानते कठिवाडा मे कई सालों से कन्या हाईस्कूल कि माग कि जा रही है।ओर आपके द्वारा वर्ष 2011 मे कठिवाडा भ्रमण के दोरान आपने मंच से यह घोषणा भी कि थी कठिवाडा मे कन्या हाई स्कूल खोला जाएगा पर आज तीन साल बीत जाने के बाद आज तक किसी ने भी इस ओर ध्यान नही दिया। वर्तमान मे हाईस्कूल मे दर्ज  कुल 881  छात्र छत्राए है ।जिसमें 447 छात्राए ओर 404 छात्र को साथ मे बेठाया जाता हे| इसी मंच से आपने अलिराजपूर जिले का मिनी कशमीर कहे जाने वाले कठिवाडा को पर्यटन स्थल बनाने कि भी घोषणा कि थी पर इस ओर भी कोई काम नहीं हुआ।वर्ष 2011 मे कठिवाडा भ्रमण पर आए शिवराज जी से ये दो मांगे प्रमुखता से रखी थी ओर मंच से इन दोनो मांगों कि घोषणा भी मुख्यमंत्री द्वारा कि गई थी पर आज तक यह घोषणाए महज ओपचारिकता बन कर रह गई ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.