कन्या शिक्षा परिसर में हुआ ओपन डे का आयोजन

0

पियुष चन्देल, अलीराजपुर
=======
आलीराजपुर के शासकीय कन्या शिक्षा परिसर में नवाचार कार्यक्रम के तहत बुधवार को यहां कक्षा 9 वि ओर 10 वी में अध्ययनरत छात्राओं के लिये ओपन डे आयोजित किया गया। इसमे छात्राओं के सभी परिजन उपस्थित हुए और परीक्षा की उत्तर कॉपियां स्वयं देखी और परखी। यहां की उत्कृष्ट व्यवस्था, शिक्षा, वातावरण ओर नवाचार देखकर परिजन बेहद खुश हुए। जन जातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त अमर सिंह उइके के मार्गदर्शन में आयोजित इस ओपन डे कार्यक्रम की सभी परिजनों ओर छात्राओं ने मुक्त कंठ से प्रशंशा की। अभी तक यह पद्धत्ति निजी स्कूलों में प्रचलित थी, परंतु जब से कन्या परिसर में प्राचार्य के रूप में अंजू सिसोदिया पदस्थ हुई तब से उनके मन मे जिज्ञासा उत्पन्न हुई और ओपन डे जैसे अनेक शैक्षणिक, बौद्धिक, रचनात्मक, खेलकूद, साहित्यिक, सांस्कृतिक जैसे नवाचार कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राचार्य सिसोदिया सहित अधीक्षिका सुषमा जमरा, शिक्षक सन्दीप सिसोदिया, रमेश तोमर, चन्द्रेश वाघेला, कविता तंवर, अंतर सेमलिया, कलम डावर, अशोक प्रजापति, रेणु करमदीया, गायत्री राठौड़ व नवलसिंह तोमर का सराहनीय सहयोग रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.