कद्दावर कांग्रेसी नेता महेश पटेल आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त, 

0

आलीराजपुर। मध्यप्रदेश एवं आदिवासी अंचल के जुझारू ओर कद्दावर कांग्रेसी व आदिवासी नेता महेश पटेल को मप्र आदिवासी विकास परिषद का प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वही जोबट विधायक सेना पटेल को परिषद कार्यकारिणी मे विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है। 

पटेल दम्पति की इस नियुक्ति पर प्रदेश सहित जिले में हर्ष की लहर दौड़ गईं ओर नेताओ ओर कार्यकर्ताओ ने ख़ुशी का इजहार करते हुवे बधाईयाँ ओर शुभकामनायें दी है ।  उल्लेखनिय है की मध्य प्रदेश नेता प्रतिपक्ष एवं मध्य प्रदेश आदिवासी विकास परिषद के अध्यक्ष उमंग सिंघार ने गत दिनों प्रदेश की कार्यकारिणी घोषित की। जिसमे आदिवासी कांग्रेसी नेता महेश पटेल को परिषद का प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया, विधायक सेना पटेल को परिषद कार्यकारिणी मे विशेष आमंत्रित सदस्य मनोनीत किया है । इस दोरान नेताओं ओर कार्यकर्ताओ ने उनका हार-फूल मालाओ से स्वागत किया ओर बधाईयाँ दी । इनकी नियुक्ति पर झाबुआ विधायक डॉ. विक्रांत भूरिया, पूर्व विधायक मुकेश पटेल, अलीराजपुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर, झाबुआ जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रांका, वरिष्ठ नेता संतोषीलाल जेन, खुर्शीद अली दिवान, वकीलसिंह ठकराला, सरदार अजनार, सुरेश सारडा, राजेंद्र टवली, मदन डावर, लईक भाई, हरीश भाभर, सानी मकरानी, समरथमल राठौड़, कैलाश चौहान, रफीक कुरैशी, कमलेश पचाया, शमशेर पटेल, मोनू बाबा, चितल पँवार, साबिर बाबा, तरुण मंडलोई, अंगरसिंह चौहान, बिहारीलाल डावर, अजहर चंदेरी, धनसिंह चौहान, भरतराज जाधव, पारसिंह बारिया, सुरसिंह सोलंकी, कालू मेहड़ा, ज्ञानसिंह मुजालदा, राहुल परिहार, दिलीप पटेल, अमान पठान, रमेश रावत, राजू वसुनिया, मंसूर मर्चेंट, मुकेश गुप्ता, सोनू वर्मा, अनूप सोमानी, ईरफ़ान मंसूरी आदि ने बधाईयाँ देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.