कड़ी मशक्कत के बाद साइंस पार्क में लगने वाला पहला मॉडल बनकर तैयार

0

अलीराजपुर लाइव के लिए पियुष चंदेल की रिपोर्ट-
अलीराजपुर में साइंस पार्क स्थापना की सौगात धरातल पर साकार होती नजर आ रही है। साइंस पार्क स्थापना हेतु विभिन्न स्तर पर एक साथ कार्य प्रारंभ हो चुका है। पिछले तीन दिनों से अलीराजपुर आईटीआई परिसर में अवकाश दिवसों के बावजूद विभिन्न औजारों से काम करने की आवाजें सुनाई दे रही है। तीन दिनों की कड़ी मेहनत के बाद साइंस पार्क में लगने वाला पहला मॉडल बनकर तैयार हो चुका है। पहलेे दिन कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा ने स्वयं मॉडल तैयार करने हेतु आईटीआई विद्यार्थियों, साइंस शिक्षकों और साइंस पार्क में रूचि रखने वाले उपस्थित व्यक्तियों को मॉडल निर्माण का डिजाइन बताया। उक्त डिजाइन को तैयार करने के लिए लगने वाली सामग्री एकत्र की गई। कडी मेहनत के साथ सभी ने लोहे के पाइप और चद्दर को काटकर एवं मोल्ड करके साइंस पार्क में लगने वाले पहले मॉडल को तैयार करने की प्रक्रिया प्रारंभ की। सुबह निर्धारित समय से देर शाम तक उक्त मॉडल को तैयार करने का कार्य किया गया। सामूहिक परिश्रम का परिणाम यह हुआ कि साइंस पार्क में लगने वाला पहला मॉडल सोमवार दोपहर तक बनकर तैयार हो गया। उक्त मॉडल जिसमें पाइप के स्टेंड पर विपरित दिशा में शंकु के आकार का मॉडल स्वचलित तरीके से लुढकता है। उक्त मॉडल के बनने पर सभी ने हर्ष व्यक्त किया। वहीं साइंस पार्क स्थापना स्थल डाईट परिसर में उक्त पार्क हेतु ले आउट डालने का कार्य कलेक्टर श्री मिश्रा के दिशा निर्देशन में ईई आरईएस सोहनसिंह झाणिया और इंजीनियर्स की टीम ने किया। उक्त ले आउट के साथ यहां बनने वाले स्पॉयरल पाथ वे का ले-आउट भी डाला गया। जिले के विद्यार्थियों को साइंस पार्क की सौगात के लिए कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा के मार्गदर्शन और दिशा निर्देश में जिले के साइंस शिक्षकों, आईटीआई विद्यार्थियों, जवाहर नवोदय के शिक्षकों और वेल्ंिडग मैकेनिकों की टीम कडी मेहनत से साइंस पार्क हेतु मॉडल तैयार करने का कार्य कर रही है। गौरतलब है कि कलेक्टर मिश्रा की मंशा अनुरूप आईटीआई में अध्ययनरत विद्यार्थी उक्त मॉडलों के निर्माण में रूचि ले रहे है, चूंकि यहां बनाए जाने वाले प्रत्येक मॉडल सस्ते और किफायती बनेंगे।
जो मॉडल बाजार में एक लाख में मिलता है वह 20 हजार में बनकर तैयार
तीन दिनों की कडी मेहनत और पसीना बहाकर साइंस पार्क में लगने वाला पहला शंकु आकारित मॉडल बनकर तैयार हुआ। इस मॉडल को यदि बाजार से क्रय किया जाता तो संभवत: करीब एक लाख रूपये से अधिक की लागत में यह मिलता लेकिन कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा के मार्गदर्शन में अलीराजपुर आईटीआई के शिक्षकों, विद्यार्थियों सहित जिले की विज्ञान प्रसार समिति सदस्य शिक्षकों और साइंस पार्क स्थापना में सहयोग हेतु आगे आए मैकैनिकों की टीम ने इसे करीब 20 हजार रूपये के खर्च में बनाकर तैयार कर लिया।
अवकाश दिवसों में तैयार किये जाएंगे मॉडल्स
साइंस पार्क में लगने वाले सभी मॉडल्स को अलीराजपुर आईटीआई में ही तैयार किया जाने का निर्णय कलेक्टर मिश्रा ने लिया है। उन्होंने सभी से आह्वान किया है कि शनिवार और रविवार को अवकाश दिवसों में स्वैच्छा से कोई भी व्यक्ति साइंस पार्क में लगने वाले मॉडल्स को तैयार करने में सहयोगी के रूप में जनसहयोग कर सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.