कठ्ठीवाड़ा छात्रावास में 59 बच्चियां बीमार, विधायक सेना महेश पटेल ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

0

आलीराजपुर । कठ्ठीवाड़ा के माता सबरी आवासीय कन्या आश्रम में रविवार को 59 बच्चियों की हालत अचानक बिगड़ने से हड़कंप मच गया। बच्चियों को फूड पॉयजनिंग की शिकायत के बाद स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें से कुछ की स्थिति गंभीर बताई गई।

घटना की जानकारी मिलने पर जोबट विधायक श्रीमती सेना महेश पटेल तत्काल अस्पताल व छात्रावास पहुँचीं। निरीक्षण के दौरान विधायक ने आश्रम की व्यवस्था को बेहद लचर पाया। उन्होंने बताया कि रसोईघर में सड़ा हुआ व कीड़ों वाला आटा, खराब सब्ज़ियाँ, इल्लियों वाले पोहे और एक्सपायरी खाद्य सामग्री पाई गई। बच्चों को मेन्यू के अनुसार भोजन नहीं दिया जा रहा था। परिसर में शौचालय-बाथरूम की स्थिति भी दयनीय मिली, वहीं बच्चों ने स्टेशनरी की कमी की शिकायत भी की।

विधायक पटेल ने कहा कि सिर्फ वार्डन को निलंबित करना पर्याप्त नहीं है। इसके लिए आश्रम और स्कूल के प्राचार्य श्री शंकरलाल जाटव (साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी), खंड शिक्षा कार्यालय और खंड स्त्रोत समन्वयक भी जिम्मेदार हैं, जिन्होंने समय-समय पर निरीक्षण नहीं किया और लापरवाही बरती।

इस संबंध में विधायक सेना महेश पटेल ने माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह को पत्र लिखकर संबंधित अधिकारियों पर भी निलंबन की कार्रवाई करने की माँग की है। पत्र की प्रतिलिपि जनजातीय कार्य विभाग के प्रमुख सचिव और कलेक्टर अलीराजपुर को भी प्रेषित की गई है।

विधायक ने कहा कि यदि दोषियों पर कठोर कार्रवाई नहीं हुई तो ऐसे हादसे दोबारा भी हो सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.