कटठीवाडा तहसीलदार के तबादले से स्थानीय लोगो मे निराशा

0

अलीराजपुर लाइव के लिऐ कटठीवाडा से गोपाल राठौड की रिपोर्ट ।

IMG-20151024-WA0034-1

कठिवाडा तहसीलदार अजमेरसिंह गोर के तबादले को लेकर नगर व `ग्रामीण के लोगों मे निराशा छाई है। 19 अक्टूबर को कलेक्टर कार्यालय से तबादले का आदेश जारी हुआ ओर कल तहसीलदार गोर ने आदेश के अनुसार जोबट अपने नवीन कार्यालय मे उपस्थित होकर अपने विभाग के कर्मचारीयो के साथ पहली  बेठक भी कर ली तबादले को लेकर कठिवाडा ओर आसपास के लोग इस लिए निराश है कि श्री गोर अपने कार्य के प्रति सक्रिय रहते थे। ओर वह चाहते थे की तहसील कार्यालय मे कोई भी व्यक्ति आये उसका काम समय पर होना चाहिए ताकी किसी भी व्यक्ति को कार्यालय के चक्कर ना लगाना पडे ओर यह हिदायत वह अपने कर्मचारी को भी देते थे। ओर दुरदराज से आने वाले ग्रामीणो को भी कभी निराश होकर नही लोटना पडता था। एक वर्ष पूर्व जब कठिवाडा  तहसील मुख्यालय पर उनहें भेजा गया था तब तहसील  कार्यालय मे टेबल कुर्सी तक नहीं थी उन्होने   अन्य विभागों से जुटाकर व्यवस्था बनाई थी। इस क्षेत्र मे चाहे प्राकृतिक आपदा हो या आगजनी हो पीडित परिवार को तत्काल प्रक्ररण तयार कर शासकीय योजनाओं के लाभ पिडितो को दिए। 21 अप्रैल को कठिवाडा तहसील के केलरी गाव मे दो सगे भाई के आशियाने जलकर राख हो गये थे । उस समय श्री गोर ने मोके पर पहुंच कर पंचनामा बनवाया ओर मानवीय पहल करते हुए दोनो भाई को 50-50 किलो राशन भी उपलब्ध कराया था। व दोनो पिडितो को बीपीएल होने के चलते उन्हें इंदिरा आवास आवटित करने कि भी अनुशंसा कि थी। अब आप ही  बताइए एसे  अधिकारी का तबादला हो जाने पर यहा के लोगों मे निराशा होना स्वाभाविक है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.