कचरे गंदगी अंधेरे में त्योहार मनाने को मजबूर हुए ग्रामवासी, पंचायत की उदासीनता पड़ रही भारी

0

जितेन्द्र वाणी, नानपुर
नानपुर में दीपावली पर्व बड़ी धूम धाम से नगर वासियो ने अपने अपने घरों में दीप जला के दिप उत्सव कर खुशिया मना रहे है ऐसे में विगत 45 दिनों से नगर की स्टेज लाईन बन्द पड़ी है नवरात्रि दशहरा ओर अब दीपावली भी अंधेरे में मनाई जा रही है आम जनता में जनप्रतिनिधियों के इस रवैये से आक्रोश बन रहा है वही साफ सफाई भी नही हो रही है ऐसे में जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत में साफ सफाई को लेकर कितनी गम्भीर है आप देख सकते है। पूरे नगर में जगह जगह कूड़े कचरा तो वहीं दूषित पानी सड़को पर बह निकला है प्रमुख मार्ग व तिराहे है जहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा बनी हुई है उसके पीछे कचरे के ढेर पर अघोषित मूत्रालय बना दिया है, जिससे गंदगी व मच्छरों की भरमार इस क्षेत्र में दिखाई दे रही है, लेकिन पंचायत के जिम्मेदारों को यह गंदगी से कोई सारोकार नहीं है। ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों को कमीशन व ग्राम पंचायत में दुकानें से मिलने वाली आय से मतलब है। जनसमस्याओं की ओर कोई ध्यान नहीं देने से ग्रामवासियों में पंचायत के प्रति आक्रोश पनप रहा है।
सरपंच सावन सिह मारू से पूछा गया तो बताया पंचायत में वसूली नही आ रही है साफ सफाई हो रही है व स्टेज लाईन वसूली आएगी तो लाईन चालू कर देंगे अन्य फंड नही है ग्राम पंचायत में

Leave A Reply

Your email address will not be published.