ओवरलोड रेत परिवहन कर रहे दो ट्रालों पर खनिज विभाग ने जांच के दौरान पकड़ा

0

अलीराजपुर लाइव के लिए आम्बुआ से बृजेश खंडेलवाल की रिपोर्ट-
मध्यप्रदेश शासन के निर्देश पर अवैध उत्खनन एवं परिवहन करने पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश के बाद कलेक्टर के मार्गदर्शन में खनिज विभाग निरंतर अवैध उत्खनन एवं परिवहन करते हुए वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रीह है। इसी कड़ी में गुरुवार की सुबह पुलिस थाना आम्बुआ के अंतर्गत ओवरलोड परिवहन करते हुए दो ट्रॉले एमपी 09 एचएच 2472 एवं एमपी 09 एचएच 3728 दोनों सारंगी जिला झाबुआ के है जिन्हे आम्बुआ के समीप खनिज अधिकारी चैनसिंह डामोर की टीम ने रोककर जांच की तो पाया कि दोनों ट्रॉलों में क्षमता से अधिक रेत भरी हुई थी। उक्त दोनों ट्रालों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस थाना आंबुआ के सुपूर्द किया गया। इस दौरान खनिज अधिकारी चैनसिंह डामोर ने बताया कि शासन की मंशा के अनुसार अवैध उत्खन्न एवं परिवहन कर रहे वाहनों एवं वाहन चालकों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है, जिसकी संपूर्ण रिपोर्ट तैयार कर कलेक्टर के समक्ष उचित कार्रवाई हेतु प्रेषित की जाएगी। गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व आंबुआ थाना अंतर्गत ओवरलोडिंग रेत परिवहन करता एक ट्राला जिसका संतुलन बिगडऩे से हायर सेकेंडरी स्कूल में जा घुसा था, जिससे स्कूल की वाल बाउंड्री क्षतिग्रस्त हो गई थी शायद उसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई शुरू की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.