ओएफसी कैबल बिछाने पर जेसीबी मशीन कर रही फसलों को बर्बाद

0

अलीराजपुर लाइव के लिए आम्बुआ से बृजेश खंडेलवाल की रिपोर्ट-
जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों निजी दूरसंचार कंपनियों द्वारा जमीन के अंदर फाइवर केबल ओएफसी बिछाने का कार्य जोर शोर से चल रहा है। केबल बिछाने हेतु खोदी जा रही नालियों से कई कृषकों की खून पसीने की कमाई कही जाने वाली गेहूं, चना एवं मक्का फसल को चौपट किया जा रहा है जिन्हें देखने सुनने वाला शायद कोई नहीं है जेसीबी से नाली खोदने वाले अपनी मनमर्जी से कार्य कर रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार आम्बुआ में जिला मुख्यालय अलीराजपुर तथा अन्य स्थानों पर सडक़ किनारे से लगे खेतों में इन दिनों जेसीबी मशीनों का शोर सुना जा सकता है निजी मोबाइल कंपनी द्वारा युद्ध स्तर पर जमीन में ओएफसी केबल लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है जेसीबी मशीनें मनमाने तरीके से सडक़ किनारों की बजाए खेतों में नालिया खोद रही है सूखे तथा बंजर जमीनों के साथ साथ खेतों में खड़ी फसलों के बीच से नालिया खोदी जा रही है भारी भरकम जेसीबी एवं पोकलेन मशीन खेत में खड़ी चना, गेहूं, मक्का आदि की फसलें रौंद रही है। खून पसीना बहाकर कृषक फसलें तैयार करने में जुटे हैं मगर मशीनें खराब कर रही है। आम्बुआ से अलीराजपुर के बीच यह नजारा देखा जा सकता है ठेकेदार एवं जेसीबी चालक किसानों को कर रहे हैं कि उनके पास खेत खोदने के आदेश है अनपढ़ ग्रामीण कृषक क्या कहे चुप खड़े फसलें बर्बाद होते देख रहे हैं। ऐसे ही एक प्रसंग रामसिंह की चौकी के लोगसिंह ने बताया कि उनके चने के खेत के बीचोबीच से जेसीबी चला कर नालियां खोदी गई तथा फसल खराब कर दी मना करने पर ठेकेदार ने कहा कि हमारे पास सरकारी आदेश है पटेल फलिया आम्बुआ में गेहूं के खेत खराब कर दिए जा रहे है। चिचलाना एवं ग्राम वड़ी में भी यहीं हालत है क्या यह कार्य कृषको की फसल खराब करने का है या फिर बाद में किया जा सकता था अथवा सडक़ किनारे की कच्ची जमीन पर भी किया जा सकता है मार्ग से प्रति दिन अनेक प्रशासनिक अधिकारी राजनीतिक दलों के नेता भी निकलते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.