ऑक्सीजन की कमी से किसी की जान ना जाए यह हमारा प्रयास है – भूरिया

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

यह समय कोरोना का चल रहा है जिसमें कई बीमारों ने ऑक्सीजन नहीं मिलने के कारण जिंदगी गवा दी हमने हमारी जोबट क्षेत्र की लाडली विधायक कलावती भूरिया को भी इसी बीमारी के चलते हैं खो दिया। भविष्य में किसी भी बीमार की ऑक्सीजन के कारण जान ना जाए यह हम सबका प्रयास होना चाहिए।उक्त विचार आज आम्बुआ स्वास्थ्य परिसर में जोबट क्षेत्र की विधायक स्व. कलावती भूरिया की पावन स्मृति में लाडकी देवी भूरिया पब्लिक चोरी टेबल ट्रस्ट के माध्यम से आम्बुआ स्वास्थ्य केंद्र को एक आक्सीजन कान्सेट्रैटर मशीन प्रदान करते हुए झाबुआ विधायक तथा पूर्व सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री कांतिलाल भूरिया ने व्यक्त किए उन्होंने बताया कि जोबट विधानसभा क्षेत्र के उदयगढ़, जोबट, आम्बुआ आजाद नगर तथा कट्ठीवाड़ा को यह सौगात दी जा रही है । भुरिया के साथ अलीराजपुर के युवा विधायक  मुकेश पटेल, युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया, झाबुआ जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष श्री विजय भाबौर,  दीपक भूरिया, ज्ञानसिंह मुझालदा, डॉ. राजेंद्र सिंह राठौर,  नारायण सिंह चौहान, अमान पठान, रामचंद्र माहेश्वरी, कमलसिंह कनेश, रमेश भाई, मुस्तु बोहरा, बबलू डावर, सारिक, मोगली खान, गोपाल चौहान के साथ ही चिचलाना, बड़ी, भोरदू, कोटबु, खण्डाला, बोरझाड़, हरदासपुर आदि क्षेत्र से पार्टी कार्यकर्ता तथा जोबट की बी.एम.ओ तथा बी.एच.ओ डॉ.  विजय सिंह बघेल डॉ. हितेश मशीह, आयुष चिकित्सक डॉ. सविता डावर, स्वास्थ्य कर्मी तथा अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे डॉ विक्रांत भूरिया ने मशीन का संचालन कैसे किया जाएगा इसकी जानकारी मशीन को संचालित कर स्वास्थ्य कर्मियों को दी ताकि जरूरत पड़ने पर उसका उपयोग किया जा सके इस मशीन के आने से आत्मिक रूप से जरूरत पड़ने पर किसी मरीज की जान बचाई जा सकती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.