बालिका खुशनुमा खान की कहानी ऐसी होती है मां की महिमा राज्य स्तर पर पुरस्कृत

0

विजय मालवी,बड़ी खट्टाली

संचालक राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल आइरिन सिंथिया जेपी के निर्देशानुसार सुमित्रानंदन पंत पुण्यतिथि पर प्रगत शैक्षिक अध्ययन संस्थान परिसर भोपाल में स्कुली शिक्षा मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी के मुख्य आतिथ्य में तथा अनुभा श्रीवास्तव उप सचिव स्कूल शिक्षा विभाग की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय कहानी उत्सव का आयोजन हुआ । इस अवसर पर आयोजित कहानी प्रतियोगिता में बावन जिलों से आए माध्यमिक स्तर के बालक बालिकाओं ने एक से बढ़कर एक कहानियों की प्रस्तुति दी । प्रतियोगिता में अलीराजपुर जिले के शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय बड़ी खट्टाली की छात्रा कु खुशनुमा नासीर खान द्वारा प्रस्तुत कहानी “ऐसी होती हैं मां की महिमा ” को राज्य स्तरीय सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।गौरतलब है कि विगत चार शिक्षा सत्र की कहानी प्रतियोगिता में शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय बड़ी खट्टाली के शिक्षक प्रमोद शर्मा के मार्गदर्शन में संस्था की छात्राओं के द्वारा जिले का प्रतिनिधित्व किया जा चूका है । जिसमें इसी शाला की पूर्व छात्रा कु खुशी नारायण वर्मा राज्य स्तर पर चयनित होकर बाल फिल्मोत्सव हैदराबाद में प्रतिनिधित्व कर चूकी है । कहानी उत्सव के समापन समारोह में स्कूली शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी ने छात्रा को पुरस्कृत करते हुए कहा कि ऐसे छात्र छात्राएं एवं शिक्षक बधाई के पात्र हैं जो दूरस्थ जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों से आकर अपने परीवार विद्यालय और जिले का नाम रोशन कर रहे हैं । इस प्रतियोगिता में सम्मिलित सभी विद्यार्थी विजेता की श्रेणी में आते हैं । विद्यालय से संकुल स्तर , विकास खण्ड स्तर और जिला स्तर पर चयनित होने के पश्चात राज्य स्तर पर छात्रा खुशनुमा की इस उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी सी के शर्मा , विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी नवीन श्रीवास्तव , सहायक जिला परियोजना समन्वयक विकास वांबोरकर , मधुबाला शर्मा , दिनेश श्रीवास्तव , शिवालाल वाणी , बृजेन्द्र सिंह परिहार ,खंड स्त्रोत समन्वयक प्रवीण प्रजापत ,प्रधानाध्यापक सुमन मौर्य , विद्यालय के शिक्षकों और गणमान्य नागरिकों के द्वारा शुभकामनाएं दी

Leave A Reply

Your email address will not be published.