आलीराजपुर। 3 सितंबर को आलीराजपुर पुलिस द्वारा ग्राम रामसिंह की चौकी में संचालित शासकीय हाईस्कूल भारत की चौकी के 85 विद्यार्थियों को कोतवाली और पुलिस लाइन का भ्रमण कराया। संस्था प्रार्चाय अंजु सिसोदिया, शिक्षक कुशलसिह बामनिया के नेतृत्व में विद्यार्थी पहुंचे।
