एसपी-कलेक्टर ने एसडीओपी कार्यालय परिसर में किया पौधारोपण

0

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
स्थानीय थाना परिसर में अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय का लोकार्पण हुआ । थाना परिसर में नवनिर्मित अनुविभागीय कार्यालय का शुभारंभ, विधायक कलसिंह भाबर, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष गौरसिंह वसुुनिया, कलेक्टर आशीष सक्सेना, एसपी महेशचंद्र जैन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रचना भदौरिया के आतिथ्य मे सम्पन्न हुआ। नवीन कार्यालय के शुभारंभ की पूजन विधि पंडित द्वारिका प्रसाद शर्मा द्वारा संपन्न करवाई गई। तत्पश्चात भवन पर लगेे शिला लेख का लोकापर्ण एवं फीता काटकर भवन शुभारंभ अतिथियों द्वारा किया गया। अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए विधायक कलसिंह भाबर ने कहा कि जब मैं पुलिस में था और वर्दी पहनता था तब अपने आप में अलग सी ऊर्जा महसूस करता था। उन्होंने कहा कि एक पुलिस वाला जिस जगह खड़ हो जाये उस जगह का बड़ा हिस्सा उन्हे मात्र देख कर ही प्रभावित हो जाता है। उन्होंने 7 जुलाई चैनपुरा की हाथीमगरीया पहाड़ी में 400 हेक्टेयर भूमि पर 2 लाख पौधे रोपने को लेकर होने वाले आयोजन हेतु मौजूद लोगों को आमंत्रित किया। सीसीबी अध्यक्ष गौरसिंह वसुनिया ने समाज में पुलिस की भूमिका बखान करते हुए समाज को बेहतर पुलिसिंग की जरूरत पर अपने विचार रखे। साथ ही नवीन भवन के शुभारंभ पर विभाग को बधाई दी एवं आम जनो से अपराधो से दूर रहने व षासन की योजना द्वारा नव पिढ़ी से विद्या अध्यन का आव्हान किया। कलेक्टर आशीष सक्सेना ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस विभाग को नवनिर्मित भवन हेतु बधाई दी। एसपी महेशचन्द्र जैन ने कहा कि लोगो का मानना है कि पुलिस विभाग के लोग शहीद नहीं होते जबकि यह सोच गलत है सबसे ज्यादा अनुकम्पा पाकर भर्ती लेने वाले जवान इसी विभाग में होते है। बस पुलिस जवान की शहादत पर आम जन की नजरों में नही आती। पर्यावरण प्रेमी पुलिस कप्तान ने कहा कि कुछ दिनों में फिर से आप सभी को इसी परिसर में गुलाब के पौधा रोपण हेतु आना है जिस हेतु भी कार्य जारी है। उन्होंने थाना परिसर में बगीया बनाने हेतु यहा बह रहे नाले पर बाउंड्रीवॉल बनाने हेतु विधायक निधि से सहायता की मांग की, जिस विधायक द्वारा बनाने हेतु सहमति दी व उस्थितत कलेक्टर से इस हेतु सहायता देने हेतु निवेदन किया। अवसर पर उपस्थित अतिथियों द्वारा थाना परिसर में पौधारोपण भी किया गया। अवसर पर एसडीएम सत्यनारायण दर्रो, एसडीओपी, एनएस रावत, थांदला थाना प्रभारी शेरसिंह बघेल, मेघनगर थाना प्रभारी केएल डांगी, थांदला रोड चौकी प्रभारी सुनील राजपूत, काकनवानी एसओ नरेश निनामा मंडी अध्यक्ष मन्नु डामोर, उपध्यक्ष गणराज आचार्य, विश्वास सोनी, जिला जनपद सदस्य राजेश वुसनिया, भाजपा मंडल अध्यक्ष बंटी डामोर, नगर मंडल अध्यक्ष नटवर पंवार, राकेश सोनी, नगीन शाह, गुलाम कादर खान, अली हुसैन नाकेदार, संतोष सोनी, दिलीप डामोर, वरिष्ठ एडवोकेट यशवंत राव भट्ट, राजू धानक, नगर विकास समिति से सीमा शाहजी, अब्दुल हक खान, शाहिद खान, अब्दुल कादिर शेख, रेखा गिरी, जयश्री शर्मा, रितेश गुप्ता, पवन नाहर, रानु राठौर, ब्लड बैंक समिति सदस्य, पत्रकार गण, थाना थांदला स्टाफ उपस्थित रहा कार्यक्रम का संचालन राजेश वैद्य ने व आभार एएसपी रचना भदौरिया ने माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.