एसडीएम पहुंचे शिविर में , दिनभर में एक सेक्टर में 200 कार्ड बनाने का दिया लक्ष्य , लापरवाही पर होगी कार्यवाही

0

 फिरोज खान @अलीराजपुर

प्रदेश सरकार द्वारा पांच लाख तक निःशुल्क उपचार के लिए बनाये जा रहे निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाने में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरते। कम से कम प्रतिदिन दिन में 200 कार्ड बनाने का लक्ष्य रखें । आयुष्मान कार्ड में लगाई गई डिवटी में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों का वेतन काटा दिया जायेगा ।

एसडीएम की सख्त हिदायत

 आजाद नगर एसडीएम राकेश परमार ने आयुष्मान शिविर बरझर , रिगोल , बड़ा खुटाजा निरीक्षण किया । ग्राम पंचायत दाॅरा सर्विस सेंटर संचालित किया जा रहा हे । एसडीएम परमार ने सचिवो को कहा की कोन पात्र हे कोन अपात्र हे इसकी जानकारी मोजुद रखें । सर्विस सैंटर संचालकाें से कहा की समग्र आईडी के माध्यम से पात्र लोगों को चिन्हित करने को कहा ।

इस दिन में सेक्टर पर लगेंगे शिविर

जनपत स्तर पर लगने वाले शिविर मे 14 दिसम्बर में 17 दिसम्बर तक बरझर , रिगोल , बड़ा खुटाजा में 18 दिसम्बर से 20 दिसम्बर तक सेजावाडा , अमनकुआ , झीरण व 21 से 23 दिसम्बर को देवली में शिविर लगाकर जा रहे हे । जो आठ सेक्टर में 34 ग्राम पंचायत के अप्रात्र लोग आयुष्मान कार्ड बनाकर लाभान्वित किया जायेगा

एसडीएम ने इन शिविरों का किया निरीक्षण

नोडल अधिकारी एसडीएम राकेश परमार ने बरझर , रिगोल व बड़ा खुटाजा का सोमवार को आयुष्मान शिविर का निरीक्षण किया । एसडीएम परमार ने शिविर में भिड नज़र आने‌ पर सचिवों व ग्राम सहायक को कहा की जो पात्र लोग हे उन्हें ही केन्द्र तक बुलाया जाये अप्रात्र लोगों को परेशान ना होने दे । साथ ही बरझर में सर्विस सेन्टर में बीएलई दो ही व्यक्ति होने से भारी में देखने को मिली । सोमवार देर शाम तक बरझर सेक्टर मे 160 लोगों के आयुष्मान कार्ड बन चुके थे ।

शिविर में ये लोग थे मोजुद

एसडीएम राकेश परमार के साथ तेहसीलदार यसपाल मुजाल्दा भी साथ थे । इस शिविर मे नियुक्त अधिकारी कर्मचारी , पटवारी , ग्राम सचिव , ग्राम सहायक , एएनएम , आशा कार्यकर्ता , आंगनवाड़ी कार्यकर्ता , सहायिका व ग्राम कोटवार उपस्थित थे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.