एसडीएम ने क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में अनलॉक के नियम ग्रामीणों को समझाए

May

रक्षित मोदी, छकतला

1 जून  को क्राइसिस मैनेजमेंट (आपदा प्रबंधन) की बैठक शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय छकतला में हुई जिसमें साेडवा एसडीएम, नायब तहसीलदार कुलभुषण शर्मा, बीईओ रामानुज शर्मा,चौकी प्रभारी एवं छकतला के गणमान्य नागरिक दुकानदार जनप्रतिनिधि एवं युवा उपस्थित हुए जिसमे नायब तहसीलदार शर्मा ने बताया कि अनलॉक की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है जिसके तहत अलीराजपुर कलेक्टर ने अनलॅाक होने के कुछ जरूरी नियम बताए हैं उनकी जानकारी और टीकाकरण के संबंध में भ्रांतियों को दूर कर अधिक से अधिक टीकाकरण हो, तथा हर समाज के प्रमुख इसमें प्रमुखता से अपने समाज को टीकाकरण कराएं तथा प्रत्येक संप्रदाय से जुड़े हुए प्रमुख बड़वा, पुजारी, महाराज, गांव के सरपंच, जनप्रतिनिधि मिलकर पूरे गांव में योजनाबद्ध तरीके से अभियान चलाकर टिकाकरण करायें बनाएं.

बाजार खुलने के सम्बन्ध में बताया कि प्रति रविवार बंद कर्फ्यू रहेगा, प्रतिदिन सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक आवश्यक वस्तुओं, किराना, खाद्य, सब्जी, का कोविड-19 के नियमों के का पालन करते हुए खोली जाएगी दुकानदार को बिना मास्क के सामान नहीं बेचना है और जो खरीदने वाले ग्राहक उन्हे भी बिना मास्क के सामान नहीं मिलेगा इसलिए मास्क लगाना अनिवार्य रहेगा, बिना मास्क का सामान नहीं मिलेगा, बिना मास्क पहने दुकानदार अगर सामान बेचता है तो उसे कोविड-19 के तहत कार्यवाही की जाएगी और सभी दुकानदार को टीकाकरण अवश्य कराना है तथा टीकाकरण का सर्टिफिकेट दुकान के बाहर लगाना है