विजय मालवी@बड़ी खट्टाली
जोबट अनुविभाग के एसडीएम किरण आंजना एवं नायब तहसीलदार वंदना किराडे तथा जनपद पंचायत जोबट के मुख्य कार्यपालन अधिकारी इंदर सिंह पटेल ने आज रविवार दोपहर पश्चात ग्राम बड़ी खट्टाली क्षेत्र का आकस्मिक अवलोकन किया ।
एसडीएम ने ग्रामीणों व पंचायत प्रतिनिधियों व पत्रकारों से ग्राम की विभिन्न समस्याओं पर सविस्तार चर्चा की एवं जरूरतमंदों की ज्वलंत समस्याओं की जानकारी प्राप्त की। एसडीएम ने उपस्थित ग्रामीणों से दूध, सब्जी व अन्य जरूरी सामग्री के बारे में पूछताछ की एसडीएम ने इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सचिव अमरसिंह तोमर एवं पटवारी नितेश अलावा तथा चौकी प्रभारी कुलदीप सिंह राठौड़ से ग्राम की विभिन्न महत्वपूर्ण समस्याओं की जानकारियां प्राप्त की। एसडीएम ने किराना व्यापारियों से भी समस्याओं पर चर्चा की वह आ रही। कठिनाइयों के संबंध में पूछताछ की ग्रामीणों की ओर से अशोक हिंदुस्तानी ,मदन लड्ढा रमेश मेहता, विजय मालवी, जयेश मालानी, संदीप परवाल बिलाल खत्री ,गणपत राठौड़ आदि ने एसडीएम को विभिन्न समस्याओं की जानकारियां दी तथा जरूरतमंदो दो की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया ।एसडीएम ने आश्वासन दिया कि समस्याओं का निराकरण करना मेरी प्रमुख प्राथमिकता है इस दौरान एसडीएम ने अचानक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भी अवलोकन किया व उपस्थित स्टाफ से विभिन्न जानकारियां प्राप्त की ।
आपने दवाई, सैनिटाइजर ,मास्क व अन्य जरूरी सामग्री की पूछताछ की एस डी एम ने ग्राम में पैदल भ्रमण कर स्थितियों का जायजा लिया एवं ग्रामीणों से अपने-अपने घरों में सुरक्षित रहने की अपील की आपने ग्राम के मेडिकल स्टोर्स की भी जानकारियां प्राप्त की एवं पर्याप्त दवाइयां रखने के निर्देश दिए।
)