एसडीएम द्वारा गाली गलौच करने पर तहसीलदार तिलवारी को मुख्यमंत्री के नाम चालक परिचालक यूनियन ने सौपा ज्ञापन

0

पीयूष चन्देल, अलीराजपुर

आज जिला कलेक्टर कार्यालय पर चालक परिचालक युनियन द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नाम झाबुआ एसडीएम अभयसिंह खराड़ी द्वारा प्रवासी मजदूरों को उनके गृह ग्राम ले जा रहे बस के चालक, परिचालक एवं क्लीनर के साथ अभद्र व्यवहार एवं गाली गलौच करने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम अलीराजपुर तहसीलदार के एल तिलवारी को एक ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि कोरोना महामारी के कारण लाॅकडाउन के चलते मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा प्रवासी मजदूरों को देश के अन्य राज्यों से लाकर उनके गृहग्राम छोड़ा जा रहा है। इसी के चलते गुजरात से आ रहे मजदूरों को मध्यप्रदेश गुजरात सीमा की पिटोल बार्डर से मजदूरों को उनके गांव ले जाने के लिये करीब 100 से 125 बसों के निजी चालको, परिचालकों एवं क्लीनर अपनी जान जोखिम में डालकर विगत 15 दिनों से अपनी सेवाये दे रहे है।
प्रशासन ने अपनी नाकामी छुपाने के लिये अपना गुस्सा बसों के स्टाफ पर उतारा है। 3 मई रविवार को झाबुआ एसडीएम अभयसिंह खराड़ी द्वारा दोपहर 3 बजे अपने दल बल के साथ पिटोल बार्डर पर आये व बस स्टाफ के साथ गाली गलौच कर लाठीचार्ज करवाकर बस फोड़ने की धमकी देने लगे।
चालक परिचालक युनियन ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है, कि वर्तमान में ऐसे आपातकाल में अपनी सेवाये दे रहे बस स्टाफ के सदस्यों के प्रति प्रशासन के ऐसे आपत्तिजनक व्यवहार को तत्काल रोका जावे तथा झाबुआ एसडीएम के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की कृपा करें। कार्रवाई के न होने तक कोई भी बस चालक प्रशासन को अपनी ओर से किसी भी प्रकार की सेवाये नहीं देगा।
ज्ञापन देने के दौरान जिला निजी बस चालक परिचालक युनियन के संरक्षक पियुष तंवर, जिलाध्यक्ष संदीप राठौड़, जिला उपाध्यक्ष इसलामुद्दीन पठान, सहित अशरफ खान, सरू भाई, इरफान मकरानी, रफिक मकरानी, अशफाक बाबा, भरत मोदी, राजु सेमलिया, सहित युनियन के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.