एसडीएम के ट्रांसफर होने पर दी विदाई

0

IMG-20160825-WA0008अलीराजपुर लाइव के लिए वालपुर से अजय मोदी की रिपोर्ट-
सोंडवा एसडीएम और अलीराजपुर जिले की आईओसी रंजना मुजाल्दे का ट्रांसफर आगर मालवा होने पर ककराना में विदाई समारोह सम्पन हुआ। सर्वप्रथम पटवारी नितेश अलावा द्वारा एसडीएम सोण्डवा के कार्य और उपलब्धियां को गिनाते हुए की किस तरह उनके नेतृत्व में सोंडवा तहसील स्टाफ की कमी के बावजूद भी जिले की श्रेष्ठ तहसील बनी और किस तरह एक महिला एसडीएम फिल्ड में निसंकोच बिना किसी सुरक्षा के कार्य को अंजाम देकर अपनी सेवाएं दी।
सभी पटवारियों ने अपने अपने अनुभव बताए जिसमे पटवारी राजेश पालिया द्वारा बताया की किस तरह रात भर लगातार 8 राते जागकर उड़द पत्रक तैयार करवाए और किसानों को मुआवजा दिलवाया। तहसीलदार देवकुंवर सोलंकी द्वारा अपने अनुभव नम आंखों से बांटे जिसमे खुद अपने एक वरिष्ठ काबिल और मेहनती अधिकारी के जाने का दु:ख ब्यान किया, इस दौरान उनकी आंखों से आंसू आ गए। वही मुजाल्दे ने नम आंखों के साथ अपने अनुभव बताये और अपने कार्यकाल में जिस तरह से स्टाफ की कमी होने के बाद भी राजस्व आधिकारियो द्वारा समय समय पर आयोजित अभियान ग्रामोदय से भारत उदय और फसल बीमा आदि काम कर सोंडवा तहसील को श्रेष्ठ साबित किया है उसके लिए धन्यवाद देते हुए आगे इसी तरह शासकीय कार्यो को करते रहने और जितने भी आरबीसी प्रकरण होते है उनके प्रतिवेदन ईमानदारी से पेश कर हितग्राही को लाभ दिलाने की बात रखते हुए सभी स्टाफ का आभार माना। इस दौरान आदिवासी परम्परा की पार्टी और चोमल पटवारी सस्तिया द्वारा स्मृति चिह्नï भेंट किए। वही सभी पटवारीयो द्वारा पारम्परिक आदिवासी चांदी के कड़े भेट किए। इस दौरान तहसीलदार मेडम, नायब तहसीलदार, बीईओ सोण्डवा, तहसील के पटवारी, चौकीदार और अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.