बरझर से इरशाद खान
बरझर से एम्बुलेंस से अवैध शराब भरकर गुजरात राज्य ले जाते वक्त गुजरात पुलिस ने तीन आरोपियों को धरदबोचा। दाहोद जिले के धानपुर थाना पुलिस ने बुधवार रात गश्त के दौरान कार्रवाई की।
अवैध शराब से भरी बरझर अस्पताल की एम्बुलेंस को रोककर जब जांच की गई तो उसमें 34 पेटी अवैध शराब भरी हुई थी। जिसकी अनुमानित कीमत 1 लाख 31 हजार रुपए आंकी गई है। साथ ही एम्बुलेंस के ड्राइवर सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया गया है। बरझर से गुजरात राज्य में अवैध शराब एम्बुलैेंस मे ले जाने का खेल किसके आशीर्वाद से चल रहा था यह विचारणीय प्रश्न है। जबकि अस्पताल कि एम्बुलेंस बिना अनुमति के कहीं नहीं जाती। ऐसे में शराब भरकर गुजरात राज्य में कैसे जा रही थी यह जांच का विषय है।
