एमपीइबी के खिलाफ धरना का असर हुआ, ठेकेदार ने खंभों पर बॉक्स बदले, फिर भी बिजली की लुका-छिपी जारी

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ 

आम्बुआ कस्बे में बिजली की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है सरकार की 24 घंटे बिजली देने की योजना को पलीता लगाने का कार्य भी यह बिजली केबल से उत्पन्न बिजली संकट कर रहा है इस समस्या के हल हेतु 15 अगस्त को बिजली उपभोक्ताओं ने बस स्टैंड पर धरना दिया तथा बिजली वितरण कंपनी एवं ठेकेदार को जमकर कोसा विभाग ने ठेकेदार को तलब किया तथा समस्या से अवगत कराया जिसके बाद खंभों पर बॉक्स बदले गए मगर उसके बाद रात दिन कभी भी बिजली बंद हो जाने का सिलसिला समाचार लिखे जाने तक जारी था

आम्बुआ में जब से बिजली की घटिया केबल डाली गई है तब से वह परेशानी का कारण बनी हुई है बार-बार केबल का जलना वोल्टेज की समस्या के कारण घरेलू बिजली उपकरणों का जल जाना आदि के कारण उपभोक्ता परेशान है बार बार समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार के बाद केबल लाइन का दोहरीकरण (डबल केबल) किया गया पर समस्या जैसी की तैसी बनी रही 15 अगस्त को बस स्टैंड क्षेत्र में केबल टूट कर नीचे आ गिरी वह तो अच्छा हुआ कि स्कूली बच्चे वहां से गुजर गए थे वरना हादसा भयंकर हो सकता था गुस्साए लगभग 100 लोगों ने बस स्टैंड पर धरना दिया तथा बिजली विभाग एवं ठेकेदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ज्ञापन दिया नतीजा यह हुआ कि दो-तीन दिन बाद ठेकेदार के कर्मचारियों ने आम्बुआ आ कर खंभों पर लगे कनेक्शन बॉक्स यह मानकर बदले कि छोटे बॉक्स शायद वोल्टेज का भार सहन नहीं कर पा रहे होंगे मगर यह तरकीब भी काम नहीं आई और उसी रात से बिजली की लुकाछिपी चालू हो गई 5-10 मिनट के अंतराल से बिजली बन चालू हो रही है कभी-कभी घंटों गायब रह रही है नए बॉक्स में भी कई स्थानों पर चिंगारियों और धुआं निकलते देखा जा सकता है

बिजली वितरण कंपनी तथा केबल ठेकेदार मिलकर मुख्यमंत्री की 24 घंटे बिजली देने की घोषणा को पलीता लगाने पर आमादा दिखाई पड़ रहे हैं जिस कारण उपभोक्ताओं का सरकार के प्रति रोष पढ़ने लगा है यदि समस्या का अविलंब हल नहीं निकलता है तो असंतोष और अधिक बढ़ने की संभावना है 27 अगस्त को जनआशीर्वाद के लिए आ रहे मुख्यमंत्री जी को नागरिक ज्ञापन सौंपने की तैयारी कर रहे हैं

Leave A Reply

Your email address will not be published.