एन्युवल स्टेटस ऑफ एजूकेशन रिपोर्ट के आधार पर चलेगी शिक्षा की गुणवत्ता

0

पियुष चन्देल अलीराजपुर

(असर) एन्युवल स्टेटस ऑफ एजूकेशन रिपोर्ट नागरिको द्वारा किया जाने वाला भारत का सबसे बड़ा वार्षिक सर्वे़क्षण है। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी प्रथम संस्था द्वारा यह सर्वेक्षण अलीराजपुर जिले में शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के एम.एस. डब्लू विषय के छात्र छात्राओं के सहयोग से किया जा रहा है। इसके लिए महाविद्यालय में प्रथम संस्था के जिला प्रभारी श्री मुकेश चौधरी एवं उनके सहयोगी (एम.टी.) प्रान्जल तिवारी द्वारा छात्र छात्राओं को तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। संस्था समन्वयक मुकेश चौधरी ने बताया की असर सर्वेक्षण भारत के प्रत्येक ग्रामीण जिलो में किया जाता है। जिसमें प्रत्येक जिल से चयनित 30 गांव का सर्वेक्षण किया जाता है। प्रत्येक गांव से रेन्डमली 20 घरों का चयन किया जाता है। असर सर्वेक्षण प्रत्येक वर्ष देश के 16,000 से भी अधिक गावों में 6,00,000 से अधिक बच्चों तक पहुंचता है। 2016 के आंकडे यह दर्शाते है, की ग्रामीण भारत में 6-14 आयु वर्ग के 96.9 प्रतिशत बच्चे विद्यालय मे नामकिंत तो है, किन्तु राष्ट्रीय आकड़े के अनुसार कक्षा 5 के आधे से ज्यादा बच्चे कक्षा 2 के स्तर का सरल पाठ धारा प्रवाह के साथ नहीं पड सकते है तथा कक्षा 5 के लगभग आधे बच्चे कक्षा 2 के स्तर का सरल घटाव हल नही कर सकते है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.