एनटीएसई में 1241 तो एनएमएमस की परीक्षा में 1196 स्टूडेंट लेंगे भाग

May

अलीराजपुर लाइव के लिए अलीराजपुर से रिजवान खान की रिपोर्ट-
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा एनटीएसई तथा एनएमएमस की परीक्षा 6 नवंबर को होगी। जिला शिक्षा अधिकारी आरएस जमरा ने बताया कि एनटीएसई की परीक्षा के लिए शाकीय उत्कृट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अलीराजपुर, शा.उ.मा. स्कूल बोरखड तथा शाउमा स्कूल बहारपुरा में केन्द्र स्थापित किया गया है। इस परीक्षा में कक्षा 10वीं के 1241 छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। यह परीक्षा प्रात.11.30 बजे आरंभ होगी। इसी प्रकार विकासखंड स्तर पर एनएमएमस परीक्षा आयोजित की जा रही है। इसके लिए शासकीय कन्या मावि अलीराजपुर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल चन्द्रशेखर आजाद नगर, शा.उ.मा.वि. जोबट, शा.उ.मा.वि. क_ीवाड़ा, शा.उ.मा.वि. सोण्डवा तथा शा.उ.मा.वि. उदयगढ़ में परीक्षा केन्द्र स्थापित किया गया है। यह परीक्षा प्रात.11.15 बजे होगी। इस परीक्षा में कक्षा 8वीं के 1196 विद्यार्थी भाग लेंगे।