एटीएम ने उगला 500/- का नकली नोट, नोट बदलने को लेकर ग्राहक हुए परेशान

0

अलीराजपुर लाइव के लिए चंद्रशेखर आजाद नगर से फिरोज खान (बबलू) की रिपोर्ट-
ऐसे तो नकली नोट का चलन का आपने सुना होगा परन्तु एटीएम नकली नोट उगल रहा है यह सुनना बड़ा विचित्र लगता है ना, पर चंद्रशेखर आजाद नगर (भाबरा) में एक एटीएम से नकली नोट निकल का मामला सामने आया है।
चंद्रशेखर आजाद नगर बैंक ऑफ बड़ौदा में लगा एटीएम से अजीविका योजना सदस्य सिराज शेख ने सवेरे 9.54 बजे 8 हजार रुपए निकाले, नोट सभी 500-500 के 16 नोट निकले जिसमें से 500/- रुपए के पांच नोट कुछ अलग ही नजर आ रहे थे, जब सवेरे रुपए निकाले तब बैंक मैनेजर बैंक नहीं पहुंचे थे। एटीएम पर तैनात कर्मचारी को भी वह पांच नोट दिखाए, जो अलग नजर आ रहे थे, परन्तु मैनेजर आशीष के बैंक में न आने पर वह अन्य कार्य के लिए वे निकल गए। जब कुछ देर बाद फिर सिराज शेख मैनेजर के पास पहुचे तो पांच में से चार नोट तो बदल लिए गए, लेकिन एक नोट नकली है बताकर वापस कर दिया गया। सिराज शेख ने बहुत जद्दोजहद कि परन्तु मैनेजर ने एक न सुनी और नोट बदलने से इनकार कर दिया। जब शिकायत करने की बात कही तो मैनेजर कहा कि आप एक आवेदन लिख दे, परंतु नोट तत्काल नहीं बदला जाएगा। इस तरह से बैंक मैनेजर के रुख व्यवहार से सिराज शेख ने आवेदन देना उचित नहीं समझा और नकली नोट लेकर घर लौट गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.