एजूकेट गल्र्स संस्था ने कोरोना की दूसरी लहर से प्रभावित नर्मदा के गांवों में पहुंचकर वितरित किए राशन पैकेट

0

शिवा रावत, उमराली
अलीराजपुर में एजुकेट गर्ल्स, गैर लाभकारी संस्था जो की अलीराजपुर जिले के समस्त विकासखंड में शिक्षा के लिए कार्यरत है | वर्तमान समय में कोरोना की दूसरी लहर से प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के लिए इस साल फिर से सूखा राशन वितरण का कार्य विकासखंड सोंडवा से शुरू किया है।
एजुकेट गर्ल्स संस्था ने अलीराजपुर जिले के सोंडवा विकासखंड में आर्थिक रूप से पिछड़े 17 गाँव में 984 परिवारों की पहचान कर उन तक राशन एवं स्वच्छता कीट पहुंचाने का कार्य ग्राम साकडी से प्रारम्भ किया है | राशन वितरण के इस कार्यक्रम में SDM श्री कीर्तिनंदन सिंग, नायब तहसीलदार श्री कुलभूषन शर्मा एवं शिक्षा विभाग से खंड शिक्षा अधिकारी श्री रामानुज शर्मा एवं खंड स्त्रोत समन्वयक धर्मेंद्र कटारा ने ग्रामीण लोगो को राशन वितरण किया गया एवं कोरोना वैक्सीन के संबंध में जागरूक किया | एजुकेट गर्ल्स संस्था ने दूर दराज नर्मदा किनारे गाँव अंजान बारा में भी राशन वितरण का कार्य किया है |
एजुकेट गर्ल्स द्वारा राशन एवं स्वच्छता किट में गेहूँ का आटा, तेल, नमक, चावल, चना, दाल, रिफाइंड तेल, तुवर दाल, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, कपड़े धोने व नहाने का साबुन, सैनिटेरी पैड, मास्क और सैनिटाइज़र जैसी दैनिक उपयोग की वस्तुएं शामिल हैं |एजुकेट गर्ल्स की टीम बालिका और फील्ड कॉर्डिनेटर लगातार सभी लोगों से ये अनुरोध कर रहे हैं की वैक्सीन लगवाए, बिना मास्क घर से बाहर ना निकलें और अपने हाथों को साबुन से धोते रहें |आने वाले समय में संस्था अलीराजपुर जिले के सभी विकासखंड में राशन वितरण जारी रखेंगे। इस कार्यक्रम में एजुकेट गर्ल्स संस्था के जिला प्रबंधक अजय लावरे, ट्रेनिंग ऑफिसर लोकेश खाटवा, ब्लॉक अधिकारी पंकज शर्मा,चन्दन वर्मा फील्ड समन्वयक सुबला जमरा ,भवसिंग वासकेल,नेहरा वासकेल, धनसिंग कनेश, एडमिन असिस्टेंट सुभाष पाटीदार एवं टीम बालिका रमेश ठकराव उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.