‘एक शाम शहीदो के नाम संगीत निशा का हुआ भव्य आयोजन

0

अलीराजपुर लाइव के लिए अलीराजपुर से रिजवान खान की रिपोर्ट
12596049_1014784151934173_939920265_nअमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस के अवसर पर स्व. कमल सेन एडवोकेट व पत्रकार स्व. यशवन्त घोड़ावत की पावन स्मृति में पत्रकार विक्रम सेन के सोजन्य से स्थानीय बस स्टैंड पर रवीवार रात्रि को ‘एक शाम शहीदों के नाम राष्ट्रभक्ति व देशप्रेम का भव्य रंगारंग सांस्कृतिक आयोजन किया गया। जिसमे बड़ी संख्या में नगरवासियो ने सहभागिता की। जिला पत्रकार संघ द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में गीत व नृत्य की एकल युगल व सामूहिक प्रस्तुतियां दी गई, जिन्हें उपस्थित दर्शकों ने सराहा। कार्यक्रम में हर उम्र वर्ग के बच्चे युवक-युवतियों ने अपने अपने तरीके से कार्यक्रम में सून्दर सजीव प्रदर्शन कर दर्शको को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के प्रारंभ में जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष गोपाल मेलाना रघु कोठारी आशुतोष पंचोली, विक्रम सेन, रफीक कुरैशी, वसीम राजा ने अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद देवी सरस्वती स्व. कमल सेन व स्व. यशवन्त घोड़ावत के चित्र पर माल्यापर्ण व दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
विद्यार्थियों ने दी देशभक्ति पूर्ण प्रस्तुतियां
कार्यक्रम में नानपुर, सोडवा, अलीराजपुर के विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने देशभक्तिपूर्ण प्रस्तुतियां जिनमे शहीद भगतसिंह, राजगुरू सुखदेव की शहादत का सजीव चित्रण कर मौजूद दर्शकों में देशभक्ति का जोश भर दिया, वही स्थापित व नवोदित कलाकारों ने अपने सुरीले कन्ठ से सुमधुर गीतों की प्रस्तुतियां देकर सबको आन्नदित कर दिया। बस स्टैंड का परिसर हर आयु वर्ग के पुरूष महिलाओं से खचाखच भरा था और कार्यक्रम के अन्त तक पुरी दर्शकदीर्घा यूं ही बनी रही। पुण्यप्रसुन व दिनेश भारती की टीम सहित मुम्बई, इन्दौर व मांडव से आये स्थापित कलाकारो ने भी बेहतरीन नृत्य व गीत गायन की प्रस्तुतिया दी। कार्यक्रम के अन्त में विजेताओ जिनमे एकल नृत्य प्रतियोगिता मे ंप्रथम अंलकृता सिसौदिया, द्वितीय मोईन पठान व तृतीय इंदु राठौड़ रहे। युगल नृत्य में सेन बहने नेहा व दिव्या सेन प्रथम, सामूहिक नृत्य में दारूल उलुम व नर्मदा ग्रुप प्रथम, टेलेन्ट पब्लिक स्कूल द्वितीय व बुरहानी स्कूल तृतीय रहे। गायन में प्रथम नेहाली चोहान, द्वितीय चिराग गुप्ता व मुहम्मद हुसैन पाकीजा तथा तृतीय दिपेन्द्र वाणी, गिरीश भटनागर एवं हरीश पाठक रहे। सभी विजेताओ को प्रायोजक विक्रम सेन की ओर से नगद पारितोषिक उपहार व प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया इसके साथ ही प्रदर्शित समस्त प्रस्तुतियो के प्रतिभागियो को प्रमाण पत्र व उपहार भी भेट किये गये। इसके साथ ही कार्यक्र्रम आयोजन में विशेष सहयोगियो हरिश पाठक, सुधीर जैन, संगीता भावसार, निसार रंभापुरी, कृष्णकांत बेडिय़ा को प्रशस्ति पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में राकेश सेन सुरेन्द्र वर्मा हितेन्द्र शर्मा आशीष आगाल, संतोष थेपडिय़ा, इरशाद चन्देरी, जितेन्द्र तंवर, दिपक राठोड़ का योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता सुधीर जैन ने किया एवं सबके प्रति आभार प्रायोजक विक्रम सेन ने माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.